scriptआयोडीन की कमी से बांझपन का खतरा | Iodine deficiency increases infertility risk | Patrika News
डाइट फिटनेस

आयोडीन की कमी से बांझपन का खतरा

महिलाओं में आयोडीन की कमी का अगर समय रहते उपचार न कराया जाए तो गर्भधारण करने में समस्या आना, बांझपन, नवजात शिशु में तंत्रिका तंत्र से संबंधिक गड़बडिय़ां होने का खतरा बढ़ जाता है।

Aug 21, 2018 / 02:26 pm

जमील खान

Iodine Deficiency

महिलाओं में आयोडीन की कमी का अगर समय रहते उपचार न कराया जाए तो गर्भधारण करने में समस्या आना, बांझपन, नवजात शिशु में तंत्रिका तंत्र से संबंधिक गड़बडिय़ां होने का खतरा बढ़ जाता है। मानव शरीर में आयोडीन एक महत्वपूर्ण माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स है, जो थायरॉइड हार्मोन के निर्माण के लिए आवश्यक है। आयोडीन डिफेशियंसी, आयोडीन तत्व की कमी है, यह हमारी डाइट का एक आवश्यक पोषण तत्व है। आयोडीन की कमी से हाइपो थायरॉइडिज्म हो जाता है।

Home / Health / Diet Fitness / आयोडीन की कमी से बांझपन का खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो