scriptकब्ज और खून की कमी के लिए लाभदायक है खजूर, जानें इसके अन्य फायदे | khajur are beneficial for constipation and anemia | Patrika News
डाइट फिटनेस

कब्ज और खून की कमी के लिए लाभदायक है खजूर, जानें इसके अन्य फायदे

आइये जानते हैं खजूर से होने वाले फायदों के बारे में।

जयपुरDec 30, 2018 / 04:43 pm

विकास गुप्ता

khajur-are-beneficial-for-constipation-and-anemia

आइये जानते हैं खजूर से होने वाले फायदों के बारे में।

खजूर सस्ता व कई खूबियों से भरपूर होता है। इसे रोजाना खाने से कई रोगों में लाभ होता है। आइये जानते हैं खजूर से होने वाले फायदों के बारे में।

एनर्जी : खजूर कुदरती शर्करा का भंडार है जो एनर्जी देता है। इसमें कैलोरी भी नाममात्र की होती है इसलिए यह सेहत के लिए फायदेमंद है। बढ़ते बच्चों के लिए खजूर खाना काफी फायदेमंद होता है क्योंकि उन्हें ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है।

आयरन : रोजाना खजूर खाने से एनीमिया की समस्या में लाभ होता है क्योंकि इसमें आयरन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है।

पोषक तत्व : इसमें कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, पोटेशियम, मैगनीशियम, जिंक, थियामिन, नियासिन, फॉलेट, विटामिन ए और विटामिन के पाया जाता है।

फाइबर : कब्ज होने पर रोज रात को खजूर भिगो दें और सुबह पानी के साथ खा लें।

ये भी हैं फायदे –
हड्डियां : इसमें सेलेनियम, कॉपर व मैगनीशियम होते हैं जो हड्डियों को मजबूती प्रदान करते हैं।
हार्ट फ्रैंडली : इसमें पोटेशियम काफी मात्रा में और सोडियम ना के बराबर होता है इसलिए यह दिल और नर्व सिस्टम को दुरुस्त रखता है।
इतने खाएं : डाइटीशियन के अनुसार खजूर की तासीर गर्म होती है इसलिए गर्मी से अगर फोड़े-फुंसियां हो रहे हों तो इन्हें ना खाएं। गर्मी के दिनों में एक व सर्दी के दिनों में चार खजूर खा सकते हैं।

Home / Health / Diet Fitness / कब्ज और खून की कमी के लिए लाभदायक है खजूर, जानें इसके अन्य फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो