scriptजानिए शहतूत के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में | Know about the benefits of consuming mulberry | Patrika News
डाइट फिटनेस

जानिए शहतूत के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में

शहतूत में कई पोषक तत्त्व होने के कारण यह शरीर को कई रोगों से बचाता है। जानते हैं इसके फायदे-

जयपुरJul 17, 2020 / 11:58 pm

विकास गुप्ता

जानिए शहतूत के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में

Know about the benefits of consuming mulberry

शहतूत में कई पोषक तत्त्व होने के कारण यह शरीर को कई रोगों से बचाता है। साथ ही हृदय रोगों में खास फायदा पहुंचाता है। जानते हैं इसके फायदे-

रक्तसंचार बेहतर : यह धमनियों में रक्त का प्रवाह सुचारू करता है, साथ ही रक्त की धमनियों में थक्का बनने की प्रक्रिया को रोकता है जिससे हृदय स्वस्थ रहता है।

पेट की प्रॉब्लम दूर: यह कब्ज से बचाकर पाचनतंत्र दुरुस्त रखता है। शहतूत या इसका रस दोनों ही लाभ देते हैं। यह लिवर व किडनी के लिए भी उपयोगी है।

बालों के लिए फायदेमंद : शहतूत में मौजूद विटामिन एबालों की ग्रोथ व चमक बढ़ाते हैं। साथ ही बालों को गिरने और असमय सफेद होने से बचाते हैं। इसके अलावा यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है।

इसे भोजन करने के बाद न खाएं। इसे सीमित मात्रा में ही लें और रात में न खाएं। इसे खाते समय बीच में पानी पीने से बचें।

Home / Health / Diet Fitness / जानिए शहतूत के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो