scriptDiet and fitness – एक अनार राेज खाएं आैर दिल काे मजबूत बनाएं | know the pomegranate benefits for your health | Patrika News
डाइट फिटनेस

Diet and fitness – एक अनार राेज खाएं आैर दिल काे मजबूत बनाएं

Pomegranate nutrition – स्वाद में मीठे अनार के फायदों के बारे में आपने जरूर सुना होगा लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिर्फ अनार ही नहीं

Jun 23, 2019 / 03:58 pm

युवराज सिंह

pomegranate benefits

Diet and fitness – एक अनार राेज खाएं आैर दिल काे मजबूत बनाएं

स्वाद में मीठे अनार के फायदों के बारे में आपने जरूर सुना होगा लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिर्फ अनार ही नहीं, बल्कि इसका पूरा पेड़ औषधीय तत्त्वों से भरपूर होता है। आइए जानते हैं अनार के सेहतमंद फायदाें ( pomegranate benefits ) के बारे में :-
– एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर इस फल का जूस पीने से ब्लड प्रेशर का स्तर कम होता है। इस वजह से हार्टअटैक, स्ट्रोक और गुर्दे की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। यह कैंसर जैसी बीमारी से भी बचाव करता है। यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के शोधकर्ताओं का मानना है कि अनार का जूस पीने से खून में फैटी एसिड की मात्रा कम होती है।
हृदय विकार ( heart disease ) : अनार के 10 ग्राम ताजा पत्तों को 100 ग्राम पानी में पीस-छानकर सुबह-शाम पीने से धड़कन अनियंत्रित होने की समस्या में लाभ होता है।

– दस्त होने पर ( loose motion ): अनार के चारों ओर मिट्टी का लेप करें और भून लें। भूनने के बाद दाने निकालकर रस निकालें। इसमें शहद मिलाकर पीने से लाभ मिलेगा।
– नकसीर आने पर ( Nose bleeding ) : इसके आधा कप रस में दो चम्मच मिश्री मिलाकर दिन में एक बार पीने से गर्मी में नकसीर की समस्या दूर हो जाती है।

– दांत में दर्द ( tooth pain ): अनार व गुलाब के सूखे फूलों को पीसकर मंजन करने व अनार की कलियों के चूर्ण से दांत साफ करने से मसूड़ों से खून आना बंद हो जाता है।
– अनिद्रा ( sleep disorder ) : अनार के ताजा 20 ग्राम पत्तों को 400 ग्राम पानी में उबालें। जब 100 ग्राम शेष रह जाए, तो इसमें गर्म दूध मिलाकर पिएं।

– बवासीर ( Hemorrhoids ): इसके 8-10 पत्तों को पीस कर टिकिया बना लें। इसे गर्म घी में भूनकर बांधने से बवासीर के मस्सों में लाभ मिलेगा। अनार के पत्तों का 5-10 मिलिग्राम रस सुबह-शाम पीने से खूनी बवासीर में आराम मिलता है।

Home / Health / Diet Fitness / Diet and fitness – एक अनार राेज खाएं आैर दिल काे मजबूत बनाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो