scriptपेट के रोगों में लाभकारी है पुदीना, आैर भी हैं कर्इ फायदे | Mint remedies are good for upset stomach | Patrika News
डाइट फिटनेस

पेट के रोगों में लाभकारी है पुदीना, आैर भी हैं कर्इ फायदे

पुदीने में मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है और मैगनीशियम हड्डियों को ताकत देता है

Feb 17, 2019 / 05:50 pm

युवराज सिंह

mint lemon

पेट के रोगों में लाभकारी है पुदीना, आैर भी हैं कर्इ फायदे

पुदीने में मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है और मैगनीशियम हड्डियों को ताकत देता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ कई तरह से फायदेमंद होता है।अाइए जानते हैं पुदीने के फायदाें के बारे में :-
– पुदीने की पत्तियों का ताजा रस नींबू और शहद के साथ समान मात्रा में लेने से पेट की सभी बीमारियों में आराम मिलता है।

– पुदीने का रस काली मिर्च व काले नमक के साथ चाय की तरह उबालकर पीने से जुकाम, खांसी व बुखार में राहत मिलती है।
– पुदीने की पत्तियां चबाने या उनका रस निचोड़कर पीने से हिचकियां बंद हो जाती हैं।

– सिरदर्द में पत्तियों का लेप माथे पर लगाने से आराम मिलता है।

– माहवारी समय पर न आने पर पुदीने की सूखी पत्तियों के चूर्ण को शहद के साथ समान मात्रा में मिलाकर दिन में दो-तीन बार नियमित रूप से लें।
– पेट संबंधी किसी भी प्रकार का विकार होने पर एक चम्मच पुदीने के रस को एक कप पानी में मिलाकर पिएं।

– अधिक गर्मी में जी मिचलाए तो एक चम्मच सूखे पुदीने की पत्तियों का चूर्ण और आधी छोटी इलायची के चूर्ण को एक गिलास पानी में उबालकर पीने से लाभ होता है।
– पुदीने की पत्तियों को सुखाकर बनाए गए पाउडर को मंजन की तरह प्रयोग करने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है और मसूड़े मजबूत होते हैं।

– पुदीने के रस को नमक के पानी के साथ मिलाकर कुल्ला करने से गले का भारीपन दूर होता है और आवाज साफ होती है। इसके रस को चेहरे पर लगाने से कील और मुंहासे दूर होता है।

Home / Health / Diet Fitness / पेट के रोगों में लाभकारी है पुदीना, आैर भी हैं कर्इ फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो