scriptFoods For Strong Teeth: दातों को रखना है स्वस्थ और मजबूत तो डाइट में शामिल करें ये चीजें | must add these things in your diet for healthy and strong teeth | Patrika News
डाइट फिटनेस

Foods For Strong Teeth: दातों को रखना है स्वस्थ और मजबूत तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

Foods For Strong Teeth: डाइट में शामिल कर सकते हैं इन सुपर फूड्स को जो दातों को मजबूत बनाने के साथ-साथ आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होंगें।

नई दिल्लीSep 30, 2021 / 03:34 pm

Neelam Chouhan

Foods For Strong Teeth

Foods For Strong Teeth

नई दिल्ली। Foods For Strong Teeth: दातों की स्पेशल केयर करने की जरूरत होती है नहीं तो इसमें कैविटी लगना शुरू हो जाती है। जिससे कि धीरे-धीरे दांत खराब होने लगते हैं। इसलिए दातों के साफ-सफाई के साथ हेल्थी चीजों का सेवन जरूरी होता है। ताकि कैविटी व कीड़े लगने जैसी समस्या से दूर रहा जा सके। दातों को मजबूत रखने के लिए कैल्शियम युक्त चीजों का सेवन जरूरी होता है। ताकि दातों में मजबूती लंबे समय तक बनी रहे। और उनमें कैविटी,मसूड़ों में सूजन,दर्द आदि समस्याएं न आएं।
तो चलिए जानते हैं इन सुपरफूड्स के बारे में जो दातों के साथ-साथ सेहत के लिए लाभदायक होते हैं।
अंडा
अंडा प्रोटीन और कैल्शियम का सबसे अच्छा स्त्रोत होता है। अंडे में विटामिन डी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो की दातों को मजबूत और स्वस्थ बना के रखता है। इसलिए अंडे को अपने रोजाना की डाइट में जरूर शामिल करें।
Foods For Strong Teeth: दातों को रखना है स्वस्थ और मजबूत तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट का सेवन दातों के लिए अच्छा माना जाता है। क्योंकि डार्क चॉकलेट में कोको की भरपूर मात्रा होती है,जिसमें कि टैनिन नामक एक तत्त्व पाया जाता है जो कि दातों को मजबूत बना के रखता है। वहीं इसको खाने से मसूड़े की समस्या भी दूर होती है। कोको की फायदे की बात करें तो ये दातों में होने वाले प्लाक की समस्या को भी कम करता है।
Foods For Strong Teeth: दातों को रखना है स्वस्थ और मजबूत तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
डेरी प्रोडक्ट्स
डेरी प्रोडक्ट्स में कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है जो दातों को मजबूत बना के रखने में फायदा पहुंचाती है। इसलिए इनको रोजाना अपनी डाइट शामिल करें। आप अपनी डाइट में दही,दूध,घी,पनीर आदि चीजें शामिल कर सकते हैं।
Foods For Strong Teeth: दातों को रखना है स्वस्थ और मजबूत तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
सेब
सेब में कैल्शियम और आयरन की भरपूर मात्रा होती है। ये शरीर में भी आयरन की कमी को दूर करता है। वहीं इसका सेवन दातों को मजबूत बनाता है जिससे कि वे कमजोर न हो। इसलिए प्रतिदिन एक सेब अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
Foods For Strong Teeth: दातों को रखना है स्वस्थ और मजबूत तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
ग्रीन टी
ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट्स जैसे अनेकों फायदेमंद तत्त्व पाए जाते हैं। वेट लॉस में भी इसका सेवन लाभदायक माना जाता है। वहीं ये दातों के लिए अच्छे होते हैं। ये मुंह से जीवाणुओं के प्रसार को रोकने मे सहायक होते हैं। और ये दातों में होने वाली बीमारी के खतरे को भी दो गुना कम करते हैं।
Foods For Strong Teeth: दातों को रखना है स्वस्थ और मजबूत तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
नट्स
नट्स कैल्शियम और विटामिन्स से भरपूर होते हैं। जिसका सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नट्स में आप काजू,बादाम,अखरोट आदि चीजों का सेवन कर सकते हैं। ये दातों को मजबूत और स्वस्थ बनाते हैं। वहीं नट्स में फाइबर, फॉलिक एसिड,विटामिन ई दातों को फायदा पहुंचाते हैं।
Foods For Strong Teeth: दातों को रखना है स्वस्थ और मजबूत तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

Home / Health / Diet Fitness / Foods For Strong Teeth: दातों को रखना है स्वस्थ और मजबूत तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो