scriptकीमोथैरेपी के साइड इफेक्ट से बचाता है आड़ू | Peaches protect against side effects of chemotherapy | Patrika News
डाइट फिटनेस

कीमोथैरेपी के साइड इफेक्ट से बचाता है आड़ू

आड़ू पेट और लिवर को भी दुरुस्त रखता है। इसमें मौजूद बीटा कैरोटिन विटामिन-ए का निर्माण करता है जो रेटिना को स्वस्थ रखने के साथ आंखों की रोशनी भी बढ़ाता है।

जयपुरMay 29, 2019 / 11:25 am

jitendra changani

Peach

Peach

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर
शरीर से विषैले तत्त्वों को बाहर निकालकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आड़ू पेट और लिवर को भी दुरुस्त रखता है। इसमें मौजूद बीटा कैरोटिन विटामिन-ए का निर्माण करता है जो रेटिना को स्वस्थ रखने के साथ आंखों की रोशनी भी बढ़ाता है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो ब्रेस्ट कैंसर की आशंका को कम करने के साथ कीमोथैरेपी के साइड इफेक्ट से भी बचाता है। एनीमिया के रोगियों के लिए यह फायदेमंद है।
न्यूट्रीशन इंडेक्स
175 ग्राम आड़ू लगभग 68 कैलोरी ऊर्जा प्रदान करता है। इसमें 10 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट और 6 फीसदी फाइबर होता है। साथ ही इसमें 11 फीसदी विटामिन-ए और 19 फीसदी विटामिन-सी होता है। आड़ू मेंं बहुत कम फैट (1 प्रतिशत) होता है इसलिए डाइटिंग करने वालों के लिए यह अच्छा होता है। इसमें कैल्शियम, पोटैशियम व आयरन तत्त्व होते हैं।
कितनी मात्रा जरूरी
प्रतिदिन 2-3 आड़ू खाए जा सकते हैं।
ध्यान रखें…
इसे दूसरे फलों के साथ मिलाकर न खाएं। भोजन के तुरंत बाद खाने की बजाए इसे आधे घंटे बाद खाएं।
इनके लिए मनाही
जिन्हें एलर्जी और शरीर में सूजन की समस्या हो वे इसे खाने से पहले डॉक्टरी सलाह लें।

Home / Health / Diet Fitness / कीमोथैरेपी के साइड इफेक्ट से बचाता है आड़ू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो