scriptहड्डियों को मजबूती देता है आलूबुखारा, जानें इसके अन्य फायदे | Plum strengthens bones | Patrika News
डाइट फिटनेस

हड्डियों को मजबूती देता है आलूबुखारा, जानें इसके अन्य फायदे

आलूबुखारा हड्डियों को कमजोर होने से बचा सकता है। अगर महिलाएं मेनोपॉज के बाद इस फल को नियमित तौर पर खाती हैं तो ओस्टियोपोरेसिस होने की आशंका कम हो जाती है।

जयपुरSep 03, 2020 / 11:59 pm

विकास गुप्ता

हड्डियों को मजबूती देता है आलूबुखारा, जानें इसके अन्य फायदे

Plum strengthens bones

स्वाद में खट्टा-मीठा आलूबुखारा गर्मियों के सीजन में आने वाला मौसमी फल है । आलूबुखारा हड्डियों को कमजोर होने से बचा सकता है। अगर महिलाएं मेनोपॉज के बाद इस फल को नियमित तौर पर खाती हैं तो ओस्टियोपोरेसिस होने की आशंका कम हो जाती है। जानते हैं इसके अन्य फायदों के बारे में।

इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो अस्थमा में लाभदायक होता है।
आलूबुखारे में विटामिन ए प्रचुर मात्रा में होता है जो आंखों को स्वस्थ बनाए रखता है।
आलूबुखारे को छिलके सहित खाने से ब्रेस्ट कैंसर से बचाव होता है। यह शरीर के पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और कब्ज दूर करता है।
रोजाना आलूबुखारा खाने व इसका गूदा चेहरे पर लगाने से चेहरे पर चमक आती है। इसमें कैलोरी बहुत कम होती है इसलिए ये मोटापा कम करने में मददगार साबित होता है।

आलूबुखारे में मौजूद विटामिन-सी आपकी आंखों और त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है.

Home / Health / Diet Fitness / हड्डियों को मजबूती देता है आलूबुखारा, जानें इसके अन्य फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो