scriptमांसपेशियों की कमजोरी को दूर कर मजबूत बनाता है सीताफल | sugar apple help get rid of free radicals from the body | Patrika News
डाइट फिटनेस

मांसपेशियों की कमजोरी को दूर कर मजबूत बनाता है सीताफल

सीताफल अपने आप में कई औषधीय गुणों को शामिल किए हुए है, इसे शरीफा भी कहा जाता है

Mar 10, 2019 / 06:24 pm

युवराज सिंह

sitaphal

मांसपेशियों की कमजोरी को दूर कर मजबूत बनाता है सीताफल

सीताफल अपने आप में कई औषधीय गुणों को शामिल किए हुए है। इसे शरीफा भी कहा जाता है।इसमें कैल्शियम, फास्फाेरस व लाेहे अच्छी मात्रा में पाया जाता है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में:-
– शरीर की दुर्बलता, थकान और मांसपेशियों की कमजोरी को दूर करने में सीताफल प्रभावी है।

– इसकी एक बड़ी किस्म और होती है जिसे रामफल कहते हैं। यह हृदय को भी दुरुस्त बनाए रखता है।
– इसमें विटामिन-ए होता है जो स्वस्थ त्वचा, बेहतर दृष्टि और अच्छे बालों के लिए उत्तम है।

– इसमें मैगनीशियम होता है जो हृदय रोगों से दिल की रक्षा करता है और मांसपेशियों को आराम दिलाता है।
– सीताफल में कैलोरी नहीं होती इसलिए इसे खाने से मोटापा नहीं बढ़ता।

– इस फल के मलाईदार गूदे को फोड़ों और अल्सर में प्रयोग करने से आराम मिलता है।

– सीताफल के पेड़ के पत्तों को कैंसर व ट्यूमर जैसी बीमारियों के उपचार के लिए अच्छा माना जाता है।
– इसकी छाल मसूड़ों व दांत के दर्द को कम करने में इस्तेमाल की जा सकती है।

– सीताफल को धूप में सुखाकर चूर्ण बना लें। सामान्य पानी के साथ इसका सेवन करने से पेचिश व दस्त में आराम होता है।
– इसके पेड़ की छाल में जो स्तंभक व टैनिन होता है, उससे दवा बनाई जाती है।

Home / Health / Diet Fitness / मांसपेशियों की कमजोरी को दूर कर मजबूत बनाता है सीताफल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो