scriptशाकाहारी बनेंगे तो कभी नहीं होगी ये गंभीर बीमारी | Vegetarian will never become Cancer | Patrika News
डाइट फिटनेस

शाकाहारी बनेंगे तो कभी नहीं होगी ये गंभीर बीमारी

शाकाहार से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी इजाफा होता है।

Apr 28, 2019 / 01:21 pm

विकास गुप्ता

vegetarian-will-never-become-cancer

शाकाहार से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी इजाफा होता है।

नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुए एक शोध के अनुसार शाकाहार कैंसर से बचाता है। स्कूल ऑफ लाइफ साइंस में कैंसर बायोलॉजी विभाग ने कोलन रेक्टम कैंसर (बड़ी आंत का कैंसर) पर शोध कर यह निष्कर्ष निकाला है। शाकाहार से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी इजाफा होता है।

हरे-पीले फल व सब्जियां –
हरी और पीले रंग की सब्जियों व फलों में अधिक मात्रा में डाइट्री फाइबर्स होते हैं। ये रेशे पेट के अंदर मौजूद लाभदायक बैक्टीरिया ‘मायक्रोबायोटा’ से क्रिया करके ‘ब्यूटारेट’ नामक रसायन बनाते हैं। ब्यूटारेट उपयोगी कोशिकाओं को न केवल स्वस्थ रखता है बल्कि कैंसर कोशिकाओं को निष्क्रिय कर उनके फैलाव को रोकता है। इससे पहले हुए कई शोधों में भी इसके प्रमाण मिल चुके हैं।

ब्यूटारेट की भूमिका –
कैंसर कोशिकाओं को अपनी संख्या बढ़ाने के लिए माइट्रोकॉन्ड्रिया की जरूरत होती है जो आवश्यक ऊर्जा की पूर्ति करता है। जब शरीर में मौजूद कैंसर कोशिकाएं अपनी संख्या बढ़ाने की कोशिश करती हैं तो ब्यूटारेट, माइट्रोकॉन्ड्रिया को सक्रिय नहीं होने देता जिससे कैंसर कोशिकाओं को ऊर्जा नहीं मिलती और वे वृद्धि नहीं कर पातीं।

Hindi News/ Health / Diet Fitness / शाकाहारी बनेंगे तो कभी नहीं होगी ये गंभीर बीमारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो