World Food Safety Day 2020:विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, जानिए कुछ खास बातें
जयपुरPublished: Jun 08, 2020 10:35:32 am
World Food Safety Day 2020: लोगों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 7 जून को वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाया जाता है। इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र ने साल 2018 में शुरू किया था...


World Food Safety Day 2020:विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, जानिए कुछ खास बातें
World Food Safety Day 2020: लोगों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 7 जून को वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाया जाता है। इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र ने साल 2018 में शुरू किया था। गौरतलब है कि दरअसल, कई लोग खराब भोजन खाने की वजह से गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहते हैं। 2019 में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की थीम- ‘खाद्य सुरक्षा, सभी का व्यवसाय’ रखी गई थी। लकिन इस बार संयुक्त राष्ट्र ने कोई थीम जारी नहीं की है। ऐसे में “Food safety, everyone’s business” को ही 2020 की थीम माना जा रहा है।