scriptकोरोना: मंडरा रहा खतरा, लोग फिर भी बरत रहे लापरवाही | Corona: Danger is looming, people are still negligent | Patrika News
डिंडोरी

कोरोना: मंडरा रहा खतरा, लोग फिर भी बरत रहे लापरवाही

न मास्क न सोशल डिस्टेंस का पालन

डिंडोरीApr 05, 2021 / 07:47 pm

ayazuddin siddiqui

Corona: Danger is looming, people are still negligent

Corona: Danger is looming, people are still negligent

गाड़ासरई. कोरोना पैर पसार रहा है और लोग लगातार इसकी चपेट में आ रहे है। बावजूद इसके लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है। बिना मास्क के बाजार में यूं घूम रहे है जैसे इस महामारी से इनको कोई डर ही नहीं है। दुकानदार से लेकर ग्राहक तक कोई भी कोविड 19 के नियम निर्देश का पालन नहीं कर रहा है जो आने वाले समय के लिए बडा खतरा साबित हो सकता है। लोग बेपरवाह बिना मास्क के झुण्ड लगाए घूम रहे हैं। जिस ओर कोई ध्यान देने तैयार नही है। रविवार को गाड़ासरई साप्ताहिक बाजार में गाडी वाले से लेकर पैदल चलने वाले नियमों की धज्जियां उडाते नजर आए। पुलिस प्रशासन मौन धारण किए हुए है। गाडासरई पुलिस की तरफ से ऐसी कोई कार्यवाही ना होते देख लोग और लापरवाह होते जा रहे है। जिसका परिणाम बीमारी के रूप में सामने आ सकता है। समय रहते लोगो को नहीं रोका गया तो वह दिन दूर नहीं जब हर घर मे कोरोना के मरीज देखे जाएंगे। लोगों की लापरवाही को देखते हुए सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग कोरोना के प्रति कितने सजग हैं और कितना नियमों का पालन कर रहे हैं। जबकि संक्रमण पर काबू के लिए प्रशासन लगातार सावधानी बरत रहा है और लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बावजूद बजार व अन्य सार्वजनिक स्थलों में भीड़भाड़ देखी जा रही है।

Home / Dindori / कोरोना: मंडरा रहा खतरा, लोग फिर भी बरत रहे लापरवाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो