सड़क हादसों में कमी लाना प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य
डिंडोरी
Updated: January 16, 2022 01:32:46 pm
डिंडोरी. सड़क हादसे में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुये सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आईआरएडी प्रोजेक्ट संचालित किया गया है । इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना है। प्रोजेक्ट में मोबाईल एप एवं वेब के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से सम्बंधित डेटा एकत्रित किया जायेगा, भारत सरकार द्वारा इसके एकीकृत डेटा का उपयोग किया जायेगा एवं आईआईटी मद्रास द्वारा इस डेटा का विश्लेषण किया जायेगा। इसी विश्लेषण के आधार पर दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिले में कुशल संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा विशेष रुचि ली जाकर पुलिस विभाग द्वारा इस एप पर होने वाली प्रविष्टियो की मोनिटरिंग प्रतिदिन की जा रही है, एवं समस्त थाने से कुल 200 विवेचकों को इस सम्बंध में प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें इस एप के संचालन हेतु निपुण कराया गया है ।
समन्वय से किया जायेगा संचालन
आईआरएडी प्रोजेक्ट एनआईसी द्वारा बनाया गया है एवं हर जिले में इसके कुशल क्रियान्वन, प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग के लिए एनआईसी द्वारा डिस्ट्रिक्ट रोल आउट मैनेजर नियुक्त किये गये हैं । जिला में नियुक्त डीआरएम चेतन सुमन तिवारी द्वारा पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचरियों को इस प्रोजेक्ट के महत्व के बारे में बताकर समय-समय पर जिला स्तरीय व थानों में जाकर प्रशिक्षण प्रदान किये गये हैं। जिनकी कड़ी मेहनत से पुलिस विभाग ने प्रदेश के 52 जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि हम इसी तरह कड़ी मेहनत करके जिले को प्रथम स्थान बने रहने प्रयासरत हैं। इसके लिए जिले की पूरी टीम प्रयासरत है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें