scriptजनपद पंचायत मेंहदवानी को एक सीईओ चाहिए | District Panchayat Mehdwani needs a CEO | Patrika News
डिंडोरी

जनपद पंचायत मेंहदवानी को एक सीईओ चाहिए

आधे माह से खाली है कुर्सी

डिंडोरीAug 20, 2019 / 05:38 pm

ayazuddin siddiqui

District Panchayat Mehdwani needs a CEO

जनपद पंचायत मेंहदवानी को एक सीईओ चाहिए

मेंहदवानी. जनपद पंचायत मेहंदवानी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे. पी. मिश्रा को भारमुक्त हुए आधा माह से अधिक समय गुजर चुका है। इसके बाद भी मेहंदवानी जनपद को अभी तक नया सीईओ नसीब नहीं हो सका है और आज भी जनपद पंचायत मेहंदवानी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कक्ष बंद पड़ा है। जानकारी के अनुसार म. प्र. शासन द्वारा जनपद पंचायत मेहंदवानी के तत्कालीन सीईओ जे.पी. मिश्रा को पदोन्नति कर आदिम जाति कल्याण विभाग नरसिंहपुर में डीईओ के पद पर पदस्थ किया है जो 2 अगस्त 19 को भारमुक्त हो नरसिंहपुर चले गये हैं और तब से लेकर आज दिनांक तक जनपद पंचायत मेहंदवानी में सीईओ की कुर्सी खाली पड़ी है।
जिससे जनपद पंचायत में आने वाले सभी 46 ग्राम पंचायतों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पी आर टांडिया को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेहंदवानी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जो आज तक अपनी उपस्थिति नहीं दे पाए हैं। जिससे जनपद का कार्य ठप्प पड़ गया है। जिसके कारण यहां आने वाले हितग्राहियों और अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि विभाग के पास अगर कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं है तो पुराने सीईओ को भारमुक्त ही नहीं करना था।

Home / Dindori / जनपद पंचायत मेंहदवानी को एक सीईओ चाहिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो