scriptमेकलसुता महाविद्यालय में गणेश उत्सव पर हुए कार्यक्रम | Events on Ganesh Utsav in Meklesuta College | Patrika News
डिंडोरी

मेकलसुता महाविद्यालय में गणेश उत्सव पर हुए कार्यक्रम

रंगोली एवं थाल सज्जा की हुई प्रतियोगिता

डिंडोरीSep 18, 2018 / 05:15 pm

shivmangal singh

Events on Ganesh Utsav in Meklesuta College

Events on Ganesh Utsav in Meklesuta College

डिंडोरी। स्थानीय मेकलसुता महाविद्यालय में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन विभिन्न संकायों द्वारा अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। जिसमें भजन, गीत, अंताक्षरी, नाटक, वाद-विवाद, नृत्य आदि कार्यक्रम होते रहते है, गणेश आरती में भी सैंकड़ों की संख्या में छात्र/छात्रा उपस्थित रहते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम के इसी तारतम्य में आज शिक्षा संकाय द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए रंगोली एवं पूजा थाल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत भी किया गया। यह प्रतियोगिता ग्रुपों में आयोजित की गई। रंगोली प्रतियोगिता में तीन ग्रुप तथा थाल सज्जा में सात ग्रुपों ने भाग लिया। रंगोली में प्रथम स्थान अर्जित करने वाला गणेशा बालिका गु्रप रहा। जिसमें मुशीरा सिद्धकी, फौजिया यासिनी, स्वाति पाण्डेय, अकांक्षा शुक्ला नंदनी बर्मन और निशा यादव रहीं। वहीं पूजा की थाल सजावट में भी इन्हीं छात्राओं के गु्रप ने बाजी मारी। कार्यक्रम का संचालन बी.एड. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. भारती सिन्हा एवं बी.एस.सी.बी.एड. से प्रो. रजनी रैकवार ने किया। जिसमें प्रो. सीमा तिवारी, सपना सोलंकी, वंदना ठाकुर, स्वाती सिंह, सरिता शर्मा के साथ प्रो. सुभाष ठाकुर, रामसिंह यादव, मनोज उरैजी का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम के निरीक्षणकर्ता एवं निर्णायक के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बी.एल.द्विवेदी व रजिस्ट्रार प्रो. प्रदीप द्विवेदी थे। कार्यक्रम का समापन परिणाम की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ आज से
डिंडोरी। जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के कार्यक्रम 18 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होंगे। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंधी अभियान की जानकारी दी।

Home / Dindori / मेकलसुता महाविद्यालय में गणेश उत्सव पर हुए कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो