scriptकानूनी बंधनों से आजाद होंगे किसान, जारी रहेगी एमएसपी की व्यवस्था | Farmers will be free from legal restrictions, system of MSP will conti | Patrika News
डिंडोरी

कानूनी बंधनों से आजाद होंगे किसान, जारी रहेगी एमएसपी की व्यवस्था

कृषि सुधार विधेयक को लेकर डिंडोरी मण्डल की हुई बैठक

डिंडोरीOct 15, 2020 / 08:16 pm

ayazuddin siddiqui

Farmers will be free from legal restrictions, system of MSP will continue

Farmers will be free from legal restrictions, system of MSP will continue

डिंडोरी. भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा कार्यालय डिंडोरी मे मुख्य प्रभारी जिला महामंत्री राजेन्द्र पाठक, महेश धूमकेती, डीसी उरैती, जीएल मालवीय एवं मण्डल अध्यक्ष दिनेश बर्मन के नेतृत्व मे मण्डल डिंडौरी की बैठक मे हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राजेन्द्र पाठक ने बताया कि कांग्रेस और दुसरे विरोधी दल देश के किसानो को भडकाने की कोशिश कर रहे कि कृषि सुधार विधेयक के जरिये न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी की व्यवस्था खत्म करने की तैयारी है। जबकि प्रधानमंत्री बार बार कह चुके है कि देश भर मे एमएसपी की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी, और इसमे कोई अदलाव नही किया जायेगा। कृषि मंत्री ने भी स्पष्ट किया है इतना ही नही कई फसलो की एमएसपी तो और बढा दी गई है। वास्तव मे इन विधेयको का एमएसपी और एपीएमसी व्यवस्था से कोई लेना देना नही है। इन्ही बातो को रखकर हमें ग्राम केन्द्रो के माध्यम से मतदान केन्द्र तक जाना है। बैठक को महेश धूमकेती ने संबोधित कर बताया कि कांग्रेस ने किसानो के सशक्तिकरण के लिए कभी कोई प्रयास नही किया। उसके पास न इसके लिए सोच थी ना ही इक्छाशक्ति किसानो को गुमराह कर राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। बैठक को डीसी उरैती ने संबोधित करते हुए बताया कि अब किसान कानूनी बंधनो से आजाद होगे किसानो के पास मण्डी मे जाकर लाइसेंसी व्यापारियो को ही अपनी उपज बेचने की व्यवस्था नही होगी अब किसान अपनी मर्जी का मालिक होगा किसानो को उपज बेचने का विकल्प देकर उन्हे सशक्त बनाया गया है।बैठक मे मण्डल उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, चन्द्रशेखर नायक, नंदकिशोर उचेहरा, मोहन नरवरिया, भागीरथ उरैती, शैलेन्द्र ठाकुर, अवधेश नागेश, कुंजन नंदेहा, स्वप्निल छैतिजा, कोमल यादव, बजरूलाल यादव, चेन सिंह, दशरथ लाल यादव एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Home / Dindori / कानूनी बंधनों से आजाद होंगे किसान, जारी रहेगी एमएसपी की व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो