scriptविज्ञान प्रदर्शनी में रचित प्रथम | First in science exhibition | Patrika News
डिंडोरी

विज्ञान प्रदर्शनी में रचित प्रथम

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल हुए छात्र-छात्राएं

डिंडोरीJan 20, 2018 / 11:35 am

Rajkumar yadav

First in science exhibition

First in science exhibition

डिंडोरी. विज्ञान मित्र क्लब एवम आस पास की खोज अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता एवं माध्यमिक विद्यालयों की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया। प्रदर्शनी में जिले के सातों विकासखण्ड से 80 माध्यमिक विद्यालयों के 84 मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभागी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना समन्वयक रावेंद्र मिश्रा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन एपीसी शशि भूषण बघेल व सीएसी जीवन बर्मन ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में महेश चौरसिया, विक्रम कुमार, रोहित सागरीय, देवेंद्र बर्मन, हँस कुमार गवले व सलिल झा रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में शहपुरा के रचित चौधरी ने प्रथम जबकि जन शिक्षा केंद्र प्राचीन डिंडोरी की मधु मरावी व करंजिया के गौरव चन्देल ने क्रमश दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मित्र क्लब प्रतिवेदन में माध्यमिक विद्यालय सारँगगढ विकासखण्ड अमरपुर प्रथम जबकि माध्यमिक विद्यालय मेढाखर विकासखण्ड करंजिया व माध्यमिक विद्यालय देवरा जन शिक्षा केंद्र प्राचीन डिंडोरी दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। आस पास की खोज प्रतिवेदन में माध्यमिक विद्यालय घेवरी प्रथम स्थान जबकि माध्यमिक विद्यालय सरसा व माध्यमिक विद्यालय रूसा दूसरे व तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य एस के अग्रवाल ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में आगन्तुकों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में प्रमुख रूप से करुणा निधान शर्मा, मंजूषा शेख शर्मा, अश्विनी झारिया, जतिन रजक, श्रुति गुप्ता, गोपाल गुप्ता व अंकित का प्रमुख योगदान रहा।
शिविर में दी विधिक साक्षरता की जानकारी
डिंडोरी. शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय शाहपुर, शासकीय कस्तूरबा कन्या शाला डिंडोरी, ग्राम पंचायत सारसताल एवं ग्राम पंचायत रामगूड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जिला विधिक सहायता अधिकारी महिमा कछवाहा, वित्तीय सलाहकार वीरेन्द्र सिंह, चक्रपाणि शुक्ला, पैरालीगल वालेंटियर राजेश कनोजे एवं संबंधित विद्यालय के प्राचार्यगण, अन्य शिक्षकगण, एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें। शिविर में अतिथियों ने अपने संबोधन में छात्रों को यातायात नियमों तथा सायबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। वीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन-धन बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Home / Dindori / विज्ञान प्रदर्शनी में रचित प्रथम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो