scriptइस महामारी में पांच साल की बच्ची ने गुल्लक फोड़ पैसे किए दान | Five-year-old girl donated money in this epidemic | Patrika News
डिंडोरी

इस महामारी में पांच साल की बच्ची ने गुल्लक फोड़ पैसे किए दान

गरीब मजदूरों के भोजन व्यवस्था की लिए पुलिस को दिए पैसे

डिंडोरीMar 31, 2020 / 09:45 pm

Rajkumar yadav

Five-year-old girl donated money in this epidemic

Five-year-old girl donated money in this epidemic

डिंडोरी. संकट की इस घडी में डिंडोरी के समाज सेवी भी बढचढकर गरीबो की सेवा करने में लगे हैं। इस कडी में एक छोटी सी पांच साल की बच्ची भी शामिल हो गई है। जिसने अपनी गुल्लक को गरीब मजदूरों के भोजन के लिए पुलिस को दान किया। डिंडोरी की बच्ची कनिका जैन ने वो कर दिखाया जो इस उम्र के बच्चे सोच भी नहीं सकते और समाज मे औरो के लिए प्रेरणास्रोत बन गई। कनिका के पिता आशीष जैन रेडियम आर्ट का काम करते हैं इसके साथ साथ वो एक अच्छे गायक भी हैं। आशीष ने बताया कि पिछले दो साल से कनिका रुपये पैसे गुल्लक में जमा कर रही थी और कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न परिस्थियों से गरीबों को मदद करने उसने अपने माता-पिता से कहा कि वह भी गरीबों के लिए दान करना चाहती है। बच्ची की बात से हैरान पिता ने पूछा कि वह कहां से दान करेगी तो कनिका झट से अपना गुल्लक ले आई और अपने पापा के साथ जाकर गुल्लक पुलिस को दे दी । गुल्लक से करीब 4500 रुपये निकले। पुलिस अधिकारियों ने बच्ची की तारीफ करते हुए उसका हौशला बढाने के लिए उसे उपहार भी दिया। वहीं अपनी बेटी के गुल्लक दान से कनिका के पिता भी खुश हैं साथ ही उन्होंने गरीब मजदूरों की मदद के लिए लोगों से अपील भी की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो