scriptकलेक्टर के निर्देश पर अमल, निजी क्लीनिक सील | Following the instructions of the Collector, private clinic sealed | Patrika News
डिंडोरी

कलेक्टर के निर्देश पर अमल, निजी क्लीनिक सील

एसडीएम ने की कार्रवाई

डिंडोरीJul 27, 2020 / 06:47 pm

ayazuddin siddiqui

Following the instructions of the Collector, private clinic sealed

Following the instructions of the Collector, private clinic sealed

शहपुरा. कलेक्टर बी. कार्तिकेयन के निर्देश पर बीते दिनों से जिलेभर में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। करंजिया और अमरपुर के बाद पुलिस और प्रशासन ने शहपुरा में संयुक्त रूप से कार्यवाही की। इसमें उमरिया रोड स्थित विवान क्लीनिक को सील किया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सत्येंद्र परस्ते ने बताया कि टीम जब क्लीनिक पर पहुंची तो पाया कि एक मरीज को बॉटल लगी हुई है। क्लीनिक में काफी मात्रा में एलोपैथी दवाएं मिली हैं। एक्शन टीम में शहपुरा एसडीएम अंजू अरुण कुमार, नायब तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे और थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया सहित पुलिस-प्रशासन का अमला शामिल रहा। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद झोलाछाप डाक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि उक्त क्लीनिक को सील किए जाने के बाद यह जनचर्चा है कि उक्त क्लीनिक को कुछ सप्ताह पहले ही तत्कालीन एसडीएम रजनी वर्मा द्वारा सील किया गया था। ऐसे में वह पुन: किसकी अनुमति से संचालित हो रही थी। बताया गया कि यह अभियान सतत रूप से चलाया जाएगा और जिले में चल रहीं फर्जी क्लीनिकों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Home / Dindori / कलेक्टर के निर्देश पर अमल, निजी क्लीनिक सील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो