scriptकृष्ण के जयकारो से गुंजायमान हुआ नगर | Glorious city of Krishna's Jaykaro | Patrika News

कृष्ण के जयकारो से गुंजायमान हुआ नगर

locationडिंडोरीPublished: Sep 04, 2018 04:42:25 pm

Submitted by:

shivmangal singh

धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

Glorious city of Krishna's Jaykaro

Glorious city of Krishna’s Jaykaro

शहपुरा।भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव नगर मे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हांथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल के जयकारो से संम्पूर्ण नगर गुंजायमान रहा। भक्तो के द्वारा भगवान कृष्ण कन्हैया का विशेष पूजन अर्चन किया गया। वहीं मंदिरो मे ढ़ोल ढ़माको के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। मंदिरो के साथ साथ लोगो ने घरो मे भी भगवान कृष्ण कन्हैया का विशेष पूजन अर्चन किया ,नगर के कृष्ण भगवान के मंदिरो मे देर रात तक भक्तो का जमावडा रहा। नगर मे स्थित श्रीराम मंदिर एवं सब्जी मंडी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर अयोध्या बस्ती स्थित राधाकृष्ण मंदिर मे भगवान का जन्मोत्सव विशेष पूजन अर्चन के साथ मनाया गया एवं भगवान श्री कृष्ण का भव्य जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। छोटे छोटे बच्चो को भगवान की झॉकी के रूप मे सजाया गया जो कि बडे ही सुंदर ओर मनोहारी लग रहे थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने जन्माष्टमी के दिन संगठन का स्थापना दिवस मनाया सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओ ने जय श्री राम के नारो के साथ भव्य जुलूस निकाला संपूर्ण नगर का भ्रमण करते हुये जुलूस राम मंदिर मे समाप्त हुआ जहॉ भंडारा प्रसाद का वितरण हुआ।
दही हांडी का हुआ आयोजन
भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर मे नगर मे जगह जगह हुआ दही हांडी मटकी फोड का आयोजन किया गया नगर मे बच्चो एवं युवाओ ने इस आयोजन को आगे बढ चढ कर भव्यता के साथ मनाया।
बाल गोकुलम का आयोजन
सरस्वती शिशु मंदिर मे बाल गोकुलम भगवान श्री कृष्ण सज्जा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे छोटे छोटे बच्चो को भगवान की झॉकी के रूप मे सजाया गया। भगवान के स्वरूप मे सभी बच्चे बडे ही सुंदर ओर मनोहारी लग रहे थे। भगवान के बाल रूप से लेकर बृहद रूप तक की झांकी का सुंदर सजीव चित्रण बच्चो के द्वारा किया गया। इसके बाद सभी बच्चो को पुरूस्कार वितरित किया गया।
निकाली गई भब्य शोभायात्रा
करंजिया। मुख्यालय में कृष्ण जन्म महोत्सव को धूम धाम से मनाया गया। मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्र मे लोग पर्व को लेकर उत्साहित दिखे। सुबह से ही लोग मंदिरो मे दर्शन के लिए निकले एवं उपवास व्रत रखकर कृष्ण की उपासना की महिलाओ ने भी जन्माष्टमी का व्रत रख शाम को अपने अपने घरो मे पूजापाठ की। वहीं समितियो के द्वारा जन्मोत्सव मे झांकिया निकाली गई। बाजार टोला मे बच्चो के द्वारा राधा कष्ण बनाकर आर्कषक झांकी निकाली गई। जिसे बाजार टोला से स्कूल कालोनी तक ले जाया गया। मटकी फोड़ का हुआ आयोजन
झांकी निकालने के बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे बडे एवं बच्चों ने भाग लिया आकर्षण हेतु समितियों के द्वारा मटकी फोडऩे पर इनाम भी रखा गया। इस दौरान समिति के सदस्यों के द्वारा प्रतियोगिता स्थल मे साज सज्जा कर डीजे बजाकर कृष्ण भक्ति के गानो एवं भजनो का आयोजन किया गया। मढिय़ा मोहल्ला, खन्नात तिराहा, महरानपारा, बाजार टोला एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो मे मटकी फोड़ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो