scriptमीजल्स रूबैला टीका लगने के बाद बिलगांव हाईस्कूल की छात्रांए हुई बीमार | Illnessed students of Bilgaon High School after getting Meezals rubell | Patrika News
डिंडोरी

मीजल्स रूबैला टीका लगने के बाद बिलगांव हाईस्कूल की छात्रांए हुई बीमार

बीमार छात्रायें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचाररत छात्रायें

डिंडोरीJan 19, 2019 / 10:28 pm

ayazuddin siddiqui

Illnessed students of Bilgaon High School after getting Meezals rubell

Illnessed students of Bilgaon High School after getting Meezals rubell

शहपुरा। मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कुछ दिवस पूर्व किया गया है ,अभियान की शुरूआत जिले के शासकीय अशासकीय स्कूलों, अस्पतालों आदि में 9 माह से 15 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं को एमआर का टीका लगाकर की जा रही है । इसी अभियान के तहत शनिवार के दिन शहपुरा विकास खण्ड अतंर्गत ग्राम पंचायत बिलगांव में स्थित शासकीय हाई स्कूल में मीजल्स व रूबैला का टीका उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगाया गया था । जहां टीका लगने के उपरातं विद्यालय के करीब अठारह छात्राओ की तबीयत अचानक बिगड गई । जिन्हे आनन फानन में विद्यालय प्रबंधन द्वारा 108 वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा लाकर भर्ती किया गया । जानकारी अनुसार छात्राओ को टीका लगने के बाद सिर दर्द ,उल्टी व घबराहट की समस्या होने लगी थी ।
स्वास्थ्य केंन्द्र में हुआ पीडितो का ईलाज
टीका लगने के बाद 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र शहपुरा उपचार हेतू लाई गई छात्राओ जिनमें प्रतिभा पिता लेखराम साहू ,पूनमं सिंह पिता रामलाल ,सुमन साहू पिता गणेष साहू ,सिंया बाई पिता सुकरू ,खुषबू पिता राजकुमार साहू ,दिव्या पिता चरनू बनवासी ,दीपा पिता पतराम बरमैया,अंजना पिता सुरेश साहू फूला पिता लोकराम बनवासी ,पुष्पराज बनवासी पिता बाबूलाल साहू ,संतोशी साहू पिता राजाराम साहू ,अंजली पिता ब्रम्हादीन परस्ते ढोडा,भारती साहू,अंबिका साहू ,इसके अलावा विमला पिता बलवीर स्कूल मगरटगर ,सीता सैयाम िपिता सूरज सिंह सैया कन्या शिक्षा परिसर ,संगीता धुर्वे पिता परसादी धुर्वे कन्या षिक्षा परिसर शहपुरा ,उगेश पिता अमोल सिंह नेताम बालक माध्यमिक शाला शहपुरा ,हिमांशु गुप्ता पिता विष्णू गुप्ता मदर टेरेसा स्कूल शहपुरा को भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है ।
जरूरी है मीजल्स रूबैला का टीकाकरण
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 2020 तक खसरा रोग उन्मूलन एवं रूबेला रोग नियंत्रण का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिस प्रकार टीकों के माध्यम से स्मॉल पाक्स, पोलियो एवं मातृ-शिशु टिटनेस बीमारी का अंत किया गया है उसी प्रकार मीजल्स रूबेला का भी अंत किये जाने का संकल्प लिया गया है। अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में समस्त विद्यालयों जिसमें शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाएं, केन्द्रीय विद्यालय एवं मदरसा में दर्ज 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकृत किया जायेगा। द्वितीय चरण में आँगनबाडी केन्द्रों में दर्ज 9 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा उक्त आयु वर्ग के छूटे हुए शेष बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा ,समस्त शासकीय चिकित्सालयों में भी अभियान के दौरान मीजल्स रूबेला का टीकाकरण किया जायेगा,यदि किसी बच्चे को एमआर का टीका पहले से लगाया जा चुका है तो भी उसे यह टीके लगाये जायेंगे ,डाक्टरो के अनुसार नौ माह से पन्द्रह वर्ष तक के सभी बच्चो को टीका लगना अनिवार्य है चूकि इस टीके के कारण बच्चो को कई बीमारियो से सुरक्षा मिलेगी।
इनका कहना है-
विद्यालय में छात्र -छात्राओ को मीजल्स रूबैला टीकाकरण किया जा रहा था ।उसी दौरान कुूछ छात्राओ की तबीयत बिगड गयी । जिन्हे तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । जहां वे पूरी तरह स्वस्थ्य है।
राजेश कछवाहा प्रभारी प्राचार्य शा.हाईस्कूल बिलगाव
छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था सभी स्वस्थ्य है कभी कभी इन्जेक्शन लगने वाली निडल देखकर बच्चें घबरा जाते है।
डा एस परस्ते प्रभारी बीएमओ शहपुरा

Home / Dindori / मीजल्स रूबैला टीका लगने के बाद बिलगांव हाईस्कूल की छात्रांए हुई बीमार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो