scriptनपा अधिकारी-कर्मचारी 18 से आंदोलन की राह पर | Napa officers and employees on the path of movement 18 | Patrika News
डिंडोरी

नपा अधिकारी-कर्मचारी 18 से आंदोलन की राह पर

नगर में नहीं होगी पानी की सप्लाई व साफ -सफाई

डिंडोरीJun 14, 2018 / 05:33 pm

shivmangal singh

Napa officers and employees on the path of movement 18

नपा अधिकारी-कर्मचारी 18 से आंदोलन की राह पर

शहपुरा. नगरपालिका के आक्रोशित अधिकारियों व कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि आगामी 18 जून से नगर में पानी की सप्लाई साफ -सफाई बिजली आदि आवश्यक सेवाएं बंद कर आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। बताया गया है कि मध्यप्रदेश नगर निगम नगरपालिका कर्मचारी संघ नगर परिषद शहपुरा के कर्मचारी अधिकारी दैनिक भोगी कर्मचारी लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा है। संघ कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुका है, लेकिन कर्मचारियों की विभिन्न मांगे सांतवा वेतनमान समयमान वेतनमान दैनिक भोगी कर्मचारी 2017 के कर्मचारियों के विनियमितिकरण सामुदायिक सुघठकों के नियमितिकरण कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों का समावेस एवं स्थापना वय की सीमा के बंधन को समाप्त करने व अन्य मांगों को लेकर आज तक प्रदेश सरकार द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया।
जिससे कर्मचारी अधिकारियों मे रोश व्याप्त है। कर्मचारी संघ ने नगर की आम जनता से निवेदन किया है कि आंदोलन के समय मे जो भी असुविधा होगी उसके लिए खेद है। इस संबंध में आंदोलन को लेकर अनुविभागीय अधिकारी अमित बम्हरोलिया एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय चैन सिंह परस्ते, राममिलन सोनी, पवन कुमार साहू, वारिज गिरि, गोस्वामी रामदास बाल्मीकि, कमलेश साहू, रघुराज सिंह ठाकुर, रवि साहू, गगन साहू, संदीप उसराठे, प्रदीप रजक, दीपक साहू, दीपक नामदेव, राकेश यादव व लल्ला अग्रवाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
—————
ईदगाह के पास सफाई के निर्देश
डिंडोरी. सिटी कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। पुलिस कप्तान कार्तिकेयन के की मौजूदगी मे आयोजित बैठक मे शुक्रवार को ईदुल फितर के पूर्व ईदगाह और जामा मस्जिद के आस पास विशेष साफ -सफाई और रोशनी के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ईद के मौके पर विशेष नवाज अदा करने के दौरान सुबह 9 से 12 बजे तक ईदगाह तथा जामा मस्जिद मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाने पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया है कि बारिश होने की स्थिति मे ईदगाह मे आयोजित ईद की नवाज का स्थान बदल जामा मस्जिद मे नवाज का आयोजन किया जावेगा। सामाजिक सौहार्द के मद्देनजर नगर में ईद मिलन समारोह आयोजन पर भी सहमति बनी है। इस दौरान एसडीओपी बीएस गोठरिया, थाना प्रभारी एस.एल. मरकाम, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम, पार्षद आशीष वैश्य, महेश पारासर, पलटू विश्वकर्मा, शेख शफीक, कैलाश चंद जैन, आरीफ खान, हरिहर पारासर, अविनाश छावड़ा समेत बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Home / Dindori / नपा अधिकारी-कर्मचारी 18 से आंदोलन की राह पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो