scriptस्वास्थ्य केन्द्र में बरती जा रही लापरवाही, प्रबंधन ने साधी चुप्पी | Negligence in health center, management kept silent | Patrika News
डिंडोरी

स्वास्थ्य केन्द्र में बरती जा रही लापरवाही, प्रबंधन ने साधी चुप्पी

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई का मामला

डिंडोरीMar 30, 2020 / 05:14 pm

Rajkumar yadav

Negligence in health center, management kept silent

Negligence in health center, management kept silent

गाडासरई. हमेसा से सुर्खियों में रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाडासरई में एक बार फिर लापरवाही देखने को मिली। जहां प्रसूताओं को ना ही पोस्टिक भोजन दिया जा रहा और न ही उनके साफ सफाई का ,याल रखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार भोजन में सोयाबीन की बरी दी जाती है जिसमे सिर्फ पानी और नमक की मात्रा होती है। प्रसूताओं से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा हम मजबूरी में ऐसा खाना खा रहे है। बरी के पानी के भरोसे भोजन करना पड़ रहा है। अस्पताल में न तो चादर दी जा रही है और ना ही साफ सफाई का ख्याल रखा जा रहा है। इस संबंध में विभाग के प्रबंधक बीएमओ बजाग से बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाडते हुए कहा कि मै आज कोई जानकारी नही दे पाऊंगा मैं घर पर ही रहूंगा। डीलेवरी के बाद महिलाओं को जो भोजन दिया जाता है उसके रूटीन चार्ट के संबंध में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि मुझे मालूम नही मैं चार्ट देखकर दो तीन दिन में बताऊंगा।

Home / Dindori / स्वास्थ्य केन्द्र में बरती जा रही लापरवाही, प्रबंधन ने साधी चुप्पी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो