scriptसुविधा घर बनवाने के लिए एक साल से सचिव के पीछे भटक रहे हितग्राही | No toilet in village panchayat | Patrika News
डिंडोरी

सुविधा घर बनवाने के लिए एक साल से सचिव के पीछे भटक रहे हितग्राही

सचिव सरपंच की लापरवाही से दम तोड़ रही योजनाएं

डिंडोरीMar 19, 2019 / 01:10 pm

amaresh singh

No toilet in village panchayat

सुविधा घर बनवाने के लिए एक साल से सचिव के पीछे भटक रहे हितग्राही

शहपुरा। वैसे तो सरकार बाहर शौच ना जाने के लिए तरह तरह के अभियान चला रही है और इन अभियानो में पैसा पानी की तरह बहा रही है पर निचले स्तर पर जनपद के जिम्मेदार अधिकारियो व ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच की लापरवाही के कारण ये योजनाए दम तोडती नजर आ रही है। इसी तरह की बानगी जनपद पंचायत शहपुरा में देखने को मिला जहां पर ग्राम पंचायत ददरगांव के करीब तीन दर्जन हितग्राही सरपचं सचिव की शिकायत लेकर पहुचे और अपनी समस्या को बताया जिसमें उन्होने बताया कि सालो से शौचालय निर्माण के लिए पंचायत कार्यालय व जनपद पंचायत के सीईओ के चक्कर काट रहे है पर आज दिनांक तक हमारा शौचालय पूर्ण नहीं करवाया गया है। ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम में कई तरह के कार्य जैसे कि मेंढ बंधान ,सी सी सडक आदि कार्य हुए कई महीने बीत गये है पर सचिव व उपयंत्री की लापरवाही के कारण आज तक उन्हे किये गये कार्य का पैसा नहीं मिला है।


क्या है पूरा मामला
जनपद पंचायत शहपुरा के आखरी सीमा में बसा ग्राम पंचायत ददरगांव में करीब सौ से दो सौ हितग्राहियो के शौचालय बनने थे। जिसमें शासन के द्वारा निर्माण एंजेसी ग्राम पंचायत को बनाया गया योजना के तहत एक शौचालय के लिए शासन के द्वारा बाहर हजार नियत किये गये थे जिसमें मजदूरी व मिस्त्री को तीन हजार व बाकी पैसो का मटेरियल क्रय किया जाना था व सभी शौचालयो का निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा करवाया जाना था। ग्राम के सचिव सुरेन्द्र मार्को के द्वारा पचासो हितग्राहियो के घर पर गड्डा ,व शौचालय की दीवाल बनवाया गया पर इन शौचालयो को पूर्ण नहीं करवाया गया। जिससे हितग्राही परेशान है और इस लापरवाही सचिव की कई बार शिकायत भी की परन्तू जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के द्वारा इस पर ध्यान ही नहीं दिया गया जिसके कारण सचिव ना तो मुख्यालय में रहता है और ना ही ग्राम पंचायत में उपलब्ध रहता है। ग्रामीण छोटे सिंह मिलन सिंह ,मंहगी बाई ने लिखित शिकायत में बताया कि सचिव महीने में कभी कभार ही ग्राम पंचायत में जाता है नही ंतो वह ग्राम पंचायत अपने घर पर बैठ कर चला रहा है वही शासन के द्वारा सख्त निर्देश है कि ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक प्रतिदिन कार्यालय खोलेगा साथ ही सचिव प्रतिदिन ग्रामीणो की समस्याओ के समाधान के लिए उपलब्ध रहेगा पर इन सभी नियमो को धता बताते हुए सचिव सुरेन्द्र मार्को महीनो कार्यालय नहीं जाता है। वही इस पूरे मामले में जनपद पंचायत शहपुरा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ओमकांर सिंह से बात की गई तो उन्होने फोन पर बताया कि वह मीटिंग में है साथ ही पता चला था कि हितग्राही कार्यालय आये हुए थे मै कल ही मामले को दिखवाता हू व जांच कर कार्यवाही की जावेगी।

Home / Dindori / सुविधा घर बनवाने के लिए एक साल से सचिव के पीछे भटक रहे हितग्राही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो