scriptनिर्माण कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर ही कार्य एजेंसियों को करें भुगतान | Pay to work agencies only on the basis of evaluation of construction w | Patrika News
डिंडोरी

निर्माण कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर ही कार्य एजेंसियों को करें भुगतान

घर-घर पानी पहुंचाना जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य

डिंडोरीJan 22, 2022 / 12:41 pm

shubham singh

Pay to work agencies only on the basis of evaluation of construction works

Pay to work agencies only on the basis of evaluation of construction works

डिंडोरी. केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना का मूल उद्देश्य घर-घर तक पानी पहुंचाना है। इस अभियान के अंतर्गत छोटे-छोटे मजरे टोलों के सभी घरों को जोड़ा जाए। कोई भी गांव या घर इस अभियान से नहीं छूटना चाहिए। जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पूरा करें। निर्माण कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर ही कार्य एजेंसियों को भुगतान करें। किसी भी स्थिति में कार्य एजेंसी को अग्रिम भुगतान न किया जाए। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजू अरूण कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। कार्यपालन यंत्री पीएचई ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 483 कार्य स्वीकृत किये गए हैं। जिसमें 380 कार्यों का अनुमोदन हो चुका है। 250 कार्यांे के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। जिले में जल जीवन मिशन के 170 कार्य प्रारंभ किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम चौरा रैयत, चांदपुर माल, रूसा, सेनगुडा, कोसमघाट, मारगांव, सुंदरपुर, भीम्पार और बिलगांव में जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के संपूर्ण कार्यों को प्रारंभ करें। निर्माण कार्यांे की गुणवत्ता के लिए लगातार मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं एक से अधिक ग्रामों के लिए स्वीकृत है। उनको संचालित करने के लिए समितियों का गठन करें। जिससे किसी भी प्रकार का विवाद न हो सके। घर-घर पानी पहुंचाने पर ही जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण माना जाएगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने ग्रामीण आजीविका मिशन और तेजस्विनी संघ द्वारा संचालित स्व-सहायता समूहों की सहायता राशि बढाने के निर्देश दिए। जिससे स्व-सहायता समूह बेहतर कार्य सके और सहायक सामग्री खरीद सके। उन्होंने जिले के सभी ग्रामों को ग्रामीण आजीविका मिशन और तेजस्विनी से जोडने के निर्देश दिए। स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के लिए रोजगार और व्यवसाय के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो