पीएम आवास और सामाजिक पेंशन दिलाएं
अधिकारियों के समक्ष 83 आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या

डिंडोरी. कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिले के दूर-सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे नागरिको की समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में आवेदकों ने विभिन्न प्रकरणों से संबंधित 83 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में बिसाहिन बाई ग्राम सेनगुडा जनपद पंचायत करंजिया ने बताया कि सितंबर 2020 से उसका सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंद कर दिया गया है। उसने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ग्राम पंचायत सचिव एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया को भी आवेदन दिया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। बिसाहिन बाई ने जनसुनवाई में मांग की कि उसे सामाजिक सुरक्षा पेंान का लाभ दिया जाए। जनसुनवाई में मुन्नालाल ने बताया कि दुल्ली बाई की मृत्यु हो जाने पर उसे सहायता राशि नहीं मिल रही है। उसने ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर वह जनसुनवाई में सहायता राशि की मांग कर रहा है। मंगली बाई एवं इतवरिया बाई ग्राम चटिया रैयत, जनपद पंचायत अमरपुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग की। सुंदर सिंह ग्राम पंचायत बहेरा माल ने बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना का हितग्राही है। प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय एंव तृतीय किश्त नहीं मिलने पर उसका आवास आधा-अधूरा है। जनसुनवाई में इसी प्रकार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि का सीमांकन तथा मजदूरी भुगतान के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदनों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अरूण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर मिनिषा भगवती पाण्डेय, उप संचालक कृषि पीडी सराठे सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज