scriptबहते हुए पानी के बीच से निकाल रहे थे रेत | Sand was extracted from the flowing water | Patrika News
डिंडोरी

बहते हुए पानी के बीच से निकाल रहे थे रेत

अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली जब्त

डिंडोरीSep 13, 2019 / 09:59 pm

Rajkumar yadav

Sand was extracted from the flowing water

Sand was extracted from the flowing water

करंजिया. करंजिया विकाश खण्ड में रेत उत्खनन का कारोबार रेत कारोबारियों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है। रेत कारोबारियों को इस दौरान न शासन का डर है न ही प्रशासन का। शुक्रवार को करंजिया मुख्यालय से 1 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग में स्थित सुनारी नाले ग्राम तरेरा के समीप बहते नाले से रेत उत्खनन का कार्य किया जा रहा था। जिसकी सूचना नायब तहसीलदार करंजिया चन्द्रशेखर मिश्रा को मिली। सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचकर उत्खनन कार्य को बंद कराया गया साथ ही अमरकंटक करंजिया मुख्य मार्ग पर ग्राम तरेरा में नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर रेत का परिवहन करते हुए पाया गया। जिसे जब्त कर थाना करंजिया के सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में नंबर का उल्लेख नहीं था। वाहन चालक टेक राम सिंह धुर्वे पिता रामकुमार धुर्वे निवासी तरेरा के द्वारा ट्रैक्टर से रेत का परिवहन किया जा रहा था। कार्यालय वृत तहसील करंजिया के द्वारा वाहन चालक के कथन लिए गए। अवैध रेत परिवहन पर तहसील न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया गया है एवं जब्ती बनाकर वाहन में रेत सहित थाना करंजिया में थाना प्रभारी के सुपुर्दनामा में अंतिम निर्णय तक रखा गया है ।

Home / Dindori / बहते हुए पानी के बीच से निकाल रहे थे रेत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो