सीईओ करंजिया को हटाने सरपंच सचिव लामबंद
सीईओ पर सरपंच सचिवों को परेशान करने के आरोप
तीन दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर सामूहिक आंदोलन की चेतावनी

डिंडोरी. जनपद पंचायत करंजिया सीईओ के खिलाफ सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक संघ ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार बिसेन सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि कार्रवाई नहीं होती तो सभी सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक जनपद पंचायत करंजिया सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे। कार्रवाई के लिए संघ ने तीन दिन का समय दिया है। लिखित ज्ञापन में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों ने आरोप लगाया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया द्वारा समीक्षा बैठक में सार्वजनिक तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। योजनाओं से संबंधित जानकारी समय पर नहीं दी जाती है, जिससे कार्य प्रभावित होता है और बाद में सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायकों को प्रताडि़त किया जाता है। ज्ञापन में संघ का आरोप है कि सीएम हेल्पलाइन में सीईओ के द्वारा शिकायत करवाई जाती है तथा शिकायत कटवाने के नाम पर पैसों की मांग की जाती है। जिससे सरपंच सचिव परेशान होते हैं और शिकायतकर्ताओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। मनरेगा योजना में दबाव बनाकर काम करवाए जा रहे हैं तथा वेतन कटौती सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जा रही है। कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर जाते हैं तो सीईओ बिना जांच कराये सेवा समाप्ति, निलंबन एवं सरपंचों को बर्खास्त करने की कार्यवाही करने की धमकी देकर दबाव बनाते हैं। जिससे सभी सरपंच सचिव रोजगार सहायक मानसिक रूप से प्रताडि़त है तथा जनपद पंचायत के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों का काम प्रभावित हो रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज