scriptशिक्षा बचाओ यात्रा: बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित, आठवीं तक की लगें कक्षाएं | Save Education Yatra: Children's education affected, classes up to cla | Patrika News
डिंडोरी

शिक्षा बचाओ यात्रा: बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित, आठवीं तक की लगें कक्षाएं

डिंडोरी पहुंचे पदाधिकारी, कहा-शुरू कराएं पढ़ाई

डिंडोरीApr 05, 2021 / 07:54 pm

ayazuddin siddiqui

Save Education Yatra: Children's education affected, classes up to class VIII

Save Education Yatra: Children’s education affected, classes up to class VIII

डिंडोरी. एक वर्ष से अधिक समय से कोरोना संक्रमण के चलते सबसे ज्यादा शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के विद्यालय लंबे समय से बंद है जिसके कारण बच्चो की शिक्षा पर दुष्प्रभाव प्रभाव पड रहा है परंतु प्रशाशन द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए विद्यालय खोलने विचार नही किया जा रहा। जिस कारण अनूपपुर जिले के अमरकंटक से शिक्षा बचाओ यात्रा प्रारंभ हुई है। शनिवार को यात्रा का पड़ाव डिंडोरी में रहा जहां पर यात्रा के सदस्यों, विद्यालय संचालकों, अभिभावकों, समाजसेवियों की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित हुआ कि शासन को बच्चों के हित मे पहली से आठवीं तक कि क्लास प्रारम्भ करनी चाहिए। यह यात्रा प्रदेश के 34 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा के डिंडोरी पहुंचने के दौरान यात्रा के संयोजक मोहन नागवानी ने कहा कि विद्यालय बंद होने से बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर असर पड रहा है। प्रशासन को संक्रमण रहित इलाको में आठवीं तक कि अध्ययन व्यवस्था प्रारम्भ करने का अधिकार कलेक्टर को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कोरोना संक्रमण काल मे चुनाव हो सकते है, चुनावी सभाए सहित अन्य आयोजन हो सकते है तो क्या पहली से आठवीं तक कि क्लासे प्रारंभ नहीं हो सकती। बरहाल शनिवार को उक्त यात्रा डिंडोरी से होते हुए शहपुरा की ओर निकल गई। यात्रा के साथ यात्रा संयोजक मोहन नागवानी, जुगल मिश्रा, राजमणी सह यात्रा प्रभारी, राजबहदुर सिंह, आशीष सिंह चौहान, बीके सिंह, सुनीता शुक्ला, रमेश चंद्र सहित अभिभावक, समाजसेवी उपस्थित रहे।

Home / Dindori / शिक्षा बचाओ यात्रा: बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित, आठवीं तक की लगें कक्षाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो