scriptनियमों पर भारी पड़ रहा स्व-सहायता समूह | Self-Help Groups | Patrika News
डिंडोरी

नियमों पर भारी पड़ रहा स्व-सहायता समूह

जांच के बाद भी एमडीएम का संचालन जारी

डिंडोरीMar 14, 2018 / 04:53 pm

shivmangal singh

Self-Help Groups

Self-Help Groups

डिंडोरी। विकासखंड मुख्यालय बजाग में कन्या माध्यमिक शाला में एमडीएम संचालन को लेकर दो समूहों में आपसी खींचतान मची हुई है। पिछले दो सालों से ठाकुरदेव स्व-सहायता समूह द्वारा एमडीएम का संचालन किया जा रहा था। इसी बीच नर्मदा स्व सहायता समूह को 9 अक्टूबर 17 को जिला पंचायत के आदेश के मुताबिक मध्यान्ह भोजन के संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी गई, लेकिन ठाकुरदेव स्व-सहायता समूह के सदस्यों को जानकारी नहीं दी गई कि उनके समूह को मध्यान्ह भोजन संचालन के कार्य से क्यों बेदखल कर दिया गया। इस संबंध में सदस्यों ने शिक्षकों समेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भी जानना चाहा। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग ने जिला पंचायत के आदेश का हवाला देते हुये एमडीएम के संचालन के लिये नर्मदा स्व-सहायता समूह को जिम्मेदारी सौंप दी। जिसके बाद ठाकुरदेव स्व सहायता समूह की अध्यक्ष प्रेमा बाई साहू ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि नर्मदा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष का पुत्र शासकीय नौकरी में है और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी भी स्व-सहायता समूह के सदस्य के परिवार का कोई भी सदस्य यदि शासकीय नौकरी में है तो वह समूह में शामिल नहीं होगा। इसके बाद पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजाग को सौंपी गई। जिस पर विकास विस्तार अधिकारी बजाग द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 30 दिसंबर 17 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अपनी रिपोर्ट प्रेषित की। एमडीएम के क्वालिटी मानीटर आनंद मौर्य के अनुसार जांच उपरांत जो प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था। उस आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पत्र प्रेषित किया जा चुका है।
मंत्री ने छात्रों को बांटा स्मार्ट फोन
डिंडोरी। केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने जिले के चंद्रविजय कॉलेज में स्मार्ट फोन का वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री धुर्वे ने स्मार्ट फोन का उपयोग बताते हुए अपनी आप बीती सुनाई और अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत दी और पढ़ाई के आगे गरीबी कारण न होना बताया। साथ ही विकासखंड स्तर पर हाई स्कूल नये खोले जाने की जानकारी दी और कॉलेजों मे 17 विषयों पर पढ़ाई के साथ विज्ञान विषय की पढ़ाई भी नये सत्र से शुरू कराने को कहा एवं किराये के मकान मे रहने वाले छात्र और छात्राओं के लिये एक रुपये किलो अनाज उपलब्ध कराने, कोचिंग के लिये 15 से 20 हजार रुपये की सहायता राशि देने एवं पीएससी वालों को 75 हजार तक की सहायता राशि देने को कहा। कलेक्टर अमित तोमर ने जानकारी देते हुये बताया कि 7 जुलाई से 12 जुलाई तक वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का जिले में आकर वायु सेना में भर्ती के लिये जानकारी देना बताया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम, कलेक्टर अमित तोमर, मण्डल अध्यक्ष दिनेश बर्मन व प्राचार्य सुभाष बर्मन और अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।

Home / Dindori / नियमों पर भारी पड़ रहा स्व-सहायता समूह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो