scriptदिखावा साबित हो रहा एक कदम स्वच्छता की ओर नारा | Slogan towards cleanliness is proving a step | Patrika News
डिंडोरी

दिखावा साबित हो रहा एक कदम स्वच्छता की ओर नारा

जनपद कार्यालय मेंहदवानी में हर कदम पर गंदगी का आलम

डिंडोरीOct 18, 2019 / 10:11 pm

Rajkumar yadav

Slogan towards cleanliness is proving a step

Slogan towards cleanliness is proving a step

मेंहदवानी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। समय समय पर शाला के छोटे छोटे बच्चे भी स्वच्छता के लिए हाथों में तख्तियां लिए जागरुकता रैली निकाल रहे हैं। जनपद पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक स्वच्छता को लेकर ढिंढोरा पीटा जा रहा है। इसके बाद भी गंदगी के बीच रहना आदत ही बन गई है। जनपद पंचायत मेंहदवानी में दीवारों से लेकर सीढिय़ों तक दीवारें व कोने पान गुटका के पीक से सने हंै। किसी की कोई जिम्मेदारी तय नहीं है जिसको जहां लगा वहीं थूक दिया। भवन के कोने में तो गंदगी का ढेर लगा हुआ है। जिससे यह साबित होता है कि कितने दिनों से फर्श की साफ सफाई नहीं हुई है। पूर्व में पदस्थ सी ई ओ द्वारा कार्यालय के अंदर गंदगी की रोकथाम के लिए प्रयास किया गया पर कड़ाई से पालन नहीं होने से चेतावनी बेअसर साबित हुई और पम्पलेट को मुंह चिढ़ा रहा है। जनपद पंचायत का हाल इस तरह है तो 46 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के प्रति सरपंच सचिव कितने गंभीर होंगे इसका अंदाजा जनपद पंचायत कार्यालय को देखकर लगाया जा सकता है।
इनका कहना है .
नए सी ई ओ जब जनपद मेंहदवानी की कमान सम्हाले थे तब हमें लगा था कि जनपद का कायाकल्प होगा और कार्यालय में स्वच्छता दिखेगी पर ऐसा नहीं हुआ जिससे हमें निराशा हुई।
तिरंजना धुर्वे, जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत मेंहदवानी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो