एसपी ने पदनाम प्रमोशन के बाद स्टाफ के कंधों पर लगाया स्टार, खिले चेहरे
55 कॉन्स्टेबल और 35 हेड कॉन्सटेबल को मिला लाभ

डिंडोरी. पुलिस अधीक्षक संजय सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने बुधवार को कार्यालय में पदोन्नति के बाद हेड कांस्टेबल से एएसआई बने प्रवीण सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों के कंधे पर स्टार लगा कर पुलिस रेगुलेशन एक्ट के संशोधन का पालन करना शुरू कर दिया है। नए संशोधन के मद्देनजर जिले के 55 आरक्षको को प्रधान आरक्षक और 35 हेड कॉन्स्टेबल को सहायक उपनिरीक्षक की पात्रता सेवाकाल और अनुभव के आधार पर प्राप्त हुई है। जिसके तहत सभी उच्च पदनाम पर प्रमोट अधिकारियों और जवानों को पुलिस अनुशासन एवं गरिमा के अनुरूप कंधे पर स्टार, वर्दी निर्धारण, अधिकार और सम्मान की कार्यवाही शुरू हो गई है लेकिन वेतन बढ़ोत्तरी का मामला अभी भी विचाराधीन है इस पर अभी सरकार ने निर्णय नहीं किया है। नियमानुसार सभी पदोन्नत पदनाम अधिकारियों को पुलिस लाइन में आमद देनी होगी। जिसके उपरांत उनकी नई पदस्थापना पर रवाना किया जावेगा। बुधवार को वन स्टार लगने के बाद एएसआई प्रवीण सिंह सहित सभी पदोन्नत हुए पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एएसपी विवेक कुमार लाल, रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर सहित तमाम पुलिस बल ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज