scriptसड़क बनी नहीं और निकल गई राशि | The road was not built and the amount was gone | Patrika News
डिंडोरी

सड़क बनी नहीं और निकल गई राशि

कीचड़ में चलने के लिए मजबूर राहगीर
 

डिंडोरीOct 27, 2021 / 01:34 pm

shubham singh

The road was not built and the amount was gone

The road was not built and the amount was gone

डिंडोरी/बजाग. जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर में सरपंच सचिव के साथ ही अन्य जिम्मेदारों द्वारा की जा रही अनियमितता के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की माने तो वर्ष २०१७ में चरण के घर से हरिजन मोहल्ला तक सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ था। जिसकी राशि तो आहरित कर ली गई लेकिन सड़क कहीं नहीं बनी। ग्रामीण आज भी कीचड़ में चलने मजबूर हैं और जिम्मेदार कागजो में विकास दिखा कर शासकीय राशि का बंदरबाट किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई है किन्तु अब तक मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच सचिव एवं जनपद पंचायत अधिकारियों के द्वारा गुमराह कर मामले का निराकरण कर दिया गया है। सरपंच सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत से यहां शासकीय राशि का बंदरबाट किया जा रहा है। का फर्जी मूल्यांकन एवं बिल लगाकर जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। उक्त ग्राम पंचायत के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। लगभग तीन वर्ष बाद भी उक्त सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। सरपंच सचिव द्वारा अभी भी उक्त सड़क को लेकर गुमराह किया जा रहा है।

Home / Dindori / सड़क बनी नहीं और निकल गई राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो