scriptशातिर चोर ने भाई और दोस्त के साथ मिलकर की थी चोरी | The vicious thief met with brother and friend stealing | Patrika News
डिंडोरी

शातिर चोर ने भाई और दोस्त के साथ मिलकर की थी चोरी

केबिनेट मंत्री की ससुराल में चोरी का खुलासातीन आरोपियों से जेवर और बाईक जप्त

डिंडोरीJan 21, 2019 / 05:09 pm

ayazuddin siddiqui

The vicious thief met with brother and friend stealing

The vicious thief met with brother and friend stealing

डिंडोरी। समनापुर कस्बा में स्थित केबिनेट मंत्री की ससुराल को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य आरोपी शातिर चोर बताया गया है, जो पुरानी चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। आरोपी ने अपने छोटे भाई एवं दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए जेवर एवं एक बाईक भी जप्त की है। रविवार को कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार के दिन सगनी बाई उद्दे ने समनापुर थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उनका परिवार मकर संक्रांति पर अमरकंटक गया था। बुधवार को उनके किरायेदार ने फोन पर सूचित किया था कि उनके घर का दरवाजा खुला पड़ा है। जबकि घर के अंदर आलमारी एवं कपड़े अस्त-व्यस्त है। जानकारी के बाद घर पहुंची सगनी बाई ने पाया कि अलमारी के अंदर रखी पायल, करधन, मंगलसूत्र, सोने की चूडिय़ा, मोहर, अगूठी, झुमके, हार समेत 10 हजार नगद गायब है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला कायम कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी डिंडोरी बीएस गौठरिया और एसडीओपी शहपुरा लोकेश मार्को के नेतृत्व में समनापुर अमरपुर तथा गाड़ासरई पुलिस की अलग अलग टीम गठित कर विवेचना शुरू कर दी। इस दौरान लगभग 1 दर्जन संदेहियों से पूंछताछ के बाद शक की सुई शातिर चोर धनेश्वर उर्फ धन्नू निवासी शोभापुर गाड़ासरई पर टिक गई। वारदात के दिन धनेश्वर के समनापुर में होने की पुख्ता जानकारी हाथ लगते ही पुलिस टीम ने धनेश्वर को शोभापुर में घेराबंदी कर पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो साफ हो गया कि धनेश्वर ने अपने छोटे भाई जितेन्द्र उर्फ जित्तू पाटिल एवं दोस्त रवींद्र उर्फ बूटा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने पुरानी डिंडोरी बांध टोला के नजदीक से रवींद्र और जितेन्द्र पाटिल को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों ने अपने इकबालिया जुर्म में बताया कि तीनों ने 15 तारीख को सूने मकान मेें चोरी की थी और चोरी किये जेवरों को आपस में बांट लिया था। आरोपियों की निशानदेही पर जेवर एवं वारदात में प्रयोग की गई बाईक क्रमांक सीजी 10 एएम 8386 बरामद की है। मामले का खुलासा करने में उप निरीक्षक रंजीत सैयाम, अमर सिंह मरकाम, अनुराग जामदार, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश बैरागी, कमलेश मरकाम, प्रधान आरक्षक राम रतन झारिया, अतुल हरहदा, सुधीर पटेल, आरक्षक आदित्य शुक्ला, दिनेश रजक, जितेन्द्र धुर्वे का विशेष योगदान रहा।

Home / Dindori / शातिर चोर ने भाई और दोस्त के साथ मिलकर की थी चोरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो