scriptसमय रहते किसानों की समस्या का हो समाधान | There should be a solution to the problems of farmers in time | Patrika News
डिंडोरी

समय रहते किसानों की समस्या का हो समाधान

भाजपा ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

डिंडोरीSep 21, 2019 / 05:50 pm

Rajkumar yadav

There should be a solution to the problems of farmers in time

There should be a solution to the problems of farmers in time

शहपुरा. भारतीय जनता पार्टी ने किसानो और आमजनो की समस्याओ को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन की शुरूआत की है। जिसमे भाजपा संगठन ने किसानो, आमजनो, बेरोजगारो, भ्रष्टाचार, अराजकता जैसे विभिन्न बिन्दुओ को लेकर पूरे प्रदेश में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी मण्डल शहपुरा द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे एवं जिलाध्यक्ष संजय साहू के नेतृत्व मे तहसीलदार शहपुरा को ज्ञापन सौंपा और किसानो की विभिन्न समस्याओ से अवगत करा कर शीघ्र निदान करने की बात कही। पूर्व मंत्री धुर्वे ने कहा कि जिला सहित संपूर्ण प्रदेश अतिवृष्टि की चपेट में है। किसानो की धान, सोयाबीन, मक्का, उडद, कपास आदि फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है। किसानो के घरो में ऐसी तबाही हुई है कि आज उनके पास सर छुपाने तक की जगह नही है परंतु आज तक प्रदेश सरकार पीडित किसानो को राहत नही दे पाई है। आपदा का कोई सर्वे नही किया गया है किसानो को फसल बीमा का लाभ नही मिल पा रहा है। कॉग्रेस के चुनावी वचन पत्र के माध्यम से राहुल गॉधी ने 10 दिनो के अंदर किसानो के 2 लाख तक के कर्ज माफी की घोषणा की थी जो आज तक पूरी नही की गई है। इसके अलावा पूर्व मंत्री धुर्वे ने फसलो की बोनस राशि न मिलने मंडियो मे किसानो को नगद भुगतान, समर्थन मूल्य पर मक्का न खरीदने, भावान्तर योजना का तत्काल भुगतान करने, फसलो का बोनस देने का वचन न निभा पाने की बात कही। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि आज जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। भाजपा सरकार में संबल कार्ड धारियो को केवल 200 रूपये बिजली बिल देना पडता था परंतु कॉग्रेस सरकार ने ये योजना ही बंद कर दी। लोगो के पास फिर बिजली के लंबे लंबे बिल पहुॅचने लगे और रात रात भर और ग्रामीण क्षेत्रो मे तो 2 से 3 दिनो तक लाईट गोल रहती है। प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल सरकार है। समय रहते सरकार किसानो की समस्याओ का समाधन करे और उन्हे तत्काल मुआवजे की राशि दी जाये। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो भाजपा व्यापक जन आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपते समय महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष मनोहर सोनी, विष्णु अवधिया, रघुवर अवधिया, सोनलाल परस्ते, रामकुमार रजक, अनूप गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव, हरीश राय, राजेश गुप्ता, राजू अवधिया, सलभ साहू, सौरभ गुप्ता, सुरेन्द्र साहू, घनश्याम कछवाहा, रिंकू रैकवार, गिरजा कारपेंटर, सुमन साहू, महेन्द्र गुप्ता सहित सैकडो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Home / Dindori / समय रहते किसानों की समस्या का हो समाधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो