scriptरतनजोत का बीज खाने से तीन बच्चियों की तबियत बिगड़ी | Three children are worried by eating Ratanjot's seed | Patrika News
डिंडोरी

रतनजोत का बीज खाने से तीन बच्चियों की तबियत बिगड़ी

जिला चिकित्सालय मे भर्ती

डिंडोरीNov 02, 2018 / 04:58 pm

shivmangal singh

Three children are worried by eating Ratanjot's seed

Three children are worried by eating Ratanjot’s seed

डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत रहंगी मे गुरूवार दोपहर तीन मासूम रतनजोत के बीज का सेवन कर लिया। तबियत बिगडऩे के बाद परिजनो ने निजी साधन से लाकर जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक दिव्या पिता दिनेश पड़वार 4 साल, लाक्षी पिता खेमू दास 4 साल, नेहा पिता खेमू दास लगभग 1 वर्ष घर के नजदीक लगे रतनजोत के पेड़ के नीचे पहुंच गये और जमीन मे पड़े रतनजोत के बीज का सेवन कर लिये। इस दौरान माता पिता खेत मे काम करने गये हुये थे घर पर दादी श्रीवती थी जो घर के भीतर साफ सफाई कर रही थी। लगभग 4 बजे तीनों बच्चो ने उल्टी करना शुरू कर दिया तो घर पर मौजूद दादी ने पड़ोसियो की मदद से माता पिता को सूचना दी। घर पहुंचने के बाद माता पिता ने बच्चो को उल्टी होने का कारण जानना चाहा लेकिन बच्चे कुछ भी बताने के स्थिति मे नही थे। जिसके बाद उनके कपड़ो की तलाशी ली गई तो दिव्या के पास से रतनजोत के बीज मिले। जिसके बाद परिजनों को हो रही उल्टी का कारण समझते देर नही लगी और तीनों बच्चो को मोटर सायकिल से जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया जिनका उपचार जारी है।
अज्ञात कार की टक्कर से शिक्षक घायल
डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत गुरूवार सुबह 10 बजे मोटर सायकिल से स्कूल जा रहे शिक्षक को आज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिसे घालय अवस्था मे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है। जानकारी के मुुताबिक कोमल सिंह सैयाम पिता गुलपत सिंह 38 वर्ष निवासी नये गांव अपने घर से बघाड़ स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान नेवसा गांव मे सारसताल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो वाहन के चालक ने टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो गया। स्थानीय लोगो ने घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया बाइक सवार को सिर मे चोटें आई है। परिजनो की शिकायत पर आज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज करते हुये वाहन समेत चालक की तलाश शुुरू कर दी है।

Home / Dindori / रतनजोत का बीज खाने से तीन बच्चियों की तबियत बिगड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो