शहपुरा में यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
40 वाहनों की जांच कर काटे चालान

शहपुरा. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात पुलिस प्रभारी राहुल तिवारी अपनी टीम के साथ शहपुरा नगर में लगातार हादसे को लेकर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत लगातार वाहनों चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को शहपुरा सप्ताहिक बाजार के दिन वाहन चेकिंग की गई जहां पर वाहन चेकिंग के दौरान सभी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के पेपर चेक किए गए। चेकिंग के दौरान जिन गाडयि़ों में पेपर संबंधित त्रुटि पाई गई या जो चालक है हेलमेट नहीं पहने थे ऐसे भी सभी 40 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान की कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि इन वाहनों के कुल 11 हजार रुपए शमन शुल्क रूप में वसूल किए गए
बताए नियम
शहपुरा क्षेत्र बाजार में मोटर मालिक और आम लोगों को यातायात के नियम बताएं और आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को उमरिया डिंडोरी रोड में यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन में तेज रफ्तार चलाने वाले बाइक सवार एवं मनचलों पर भी कार्रवाई की गई। प्रत्येक सोमवार साप्ताहिक बाजार के दौरान कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई टीम में राहुल तिवारी यातायात प्रभारी, रितेश सिंह, आकाश उइके, धनपाल डोंगरे, कृष्णपाल सिंह, मनमोहन साहू उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज