scriptपंचायत के स्वच्छता परिसर में ताला ग्रामीण नहीं कर पा रहे उपयोग | Villagers are unable to use the lock in the sanitation premises of the | Patrika News
डिंडोरी

पंचायत के स्वच्छता परिसर में ताला ग्रामीण नहीं कर पा रहे उपयोग

ग्रामीण ने लापरवाही का लगाया आरोप

डिंडोरीOct 23, 2021 / 12:43 pm

shubham singh

Villagers are unable to use the lock in the sanitation premises of the Panchayat

Villagers are unable to use the lock in the sanitation premises of the Panchayat

डिंडोरी/अमरपुर. जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासपुर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए लाखों रुपए खर्च कर स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण इस स्वच्छता परिसर का उपयोग करें, ताकि गांव में फैलने वाली गंदगी से ग्रामीणों को बीमारियों का खतरा ना हो। लेकिन ग्राम पंचायत में स्वच्छता परिसर का निर्माण होने के बाद से ही ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने ताला लगा दिया है। जिसकी वजह से गांव के ग्रामीण स्वच्छता परिसर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब से स्वच्छता परिसर का निर्माण हुआ है तभी से स्वच्छता परिसर में ताला लगा दिया गया है। जिसके कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है और गांव में गंदगी फैल रही है। जिससे ग्रामीणों को बीमार होने का खतरा भी बना रहता है । स्वच्छता परिसर का ताला न खुलने के कारण यहां आसपास गंदगी पसरी रहती है। इस ओर जिम्मेदार लोगों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Home / Dindori / पंचायत के स्वच्छता परिसर में ताला ग्रामीण नहीं कर पा रहे उपयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो