scriptप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित है महिला किसान | Women farmers are deprived of Prime Minister Kisan Samman Nidhi | Patrika News
डिंडोरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित है महिला किसान

आवेदन के बाद भी नहीं मिला योजना का लाभ

डिंडोरीSep 30, 2020 / 06:54 pm

ayazuddin siddiqui

Women farmers are deprived of Prime Minister Kisan Samman Nidhi

Women farmers are deprived of Prime Minister Kisan Samman Nidhi

मेंहदवानी. किसानों के हितलाभों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश व केन्द्र सरकार लगातार योजनाएं चला रही है। जिससे कि किसानों के सम्मान को कहीं ठेस न पहुंचे और योजनाओं का वह लाभ ले सकें। बावजूद इसके मैदानी अमले की लापरवाही व अनदेखी की वजह से कई किसानों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके लिए किसान यहां से वहां परेशान होते देखे जा सकते हैं। कुछ ऐसा ही मामला जिले के मेंहदवानी विकासखण्ड का प्रकाश में आया है। जहां किसान दम्पति को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल पा रही है। जिसके लिए महिला किसान द्वारा कागज जमा किए गए हैं लेकिन योजना के लाभ से वह अभी भी वंचित है। जानकारी के अनुसार विकास खंड मेंहदवानी के ग्राम हर्रा टोला निवासी महिला कृषक सम्पतिया बाई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल रही है। वृद्ध महिला कृषक अपने पति के साथ किसान सम्मान निधि की राशि पाने कई बार आवेदन कर चुकी है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मान निधि की राशि में चार हजार रुपये का इजाफा कर दिया है। जिससे किसान दस्तावेज लेकर पुन: पटवारियों की ओर दौड़ रहे हैं। महिला किसान सोमवार को अपने बुजुर्ग पति के साथ कागजात जमा करने मुख्यालय मेंहदवानी आई हुई थी। महिला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा गरीब किसानों को एक साल में 2-2 हजार अर्थात 6 हजार रुपये तीन किस्तों में दे रही है। सभी किसानों के साथ मैने भी कागजात जमा किए थे परन्तु सम्मान निधि नहीं मिली। अब मुख्यमंत्री द्वारा की गई दी जा रही सम्मान निधि के लिए कागजात जमा कर रही हूं शायद मुझे भी किसान सम्मान निधि की राशि मिल सके।

Home / Dindori / प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित है महिला किसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो