scriptवाहन से गिरने की वजह से हुई थी युवक की मौत | Youth died due to falling from vehicle | Patrika News
डिंडोरी

वाहन से गिरने की वजह से हुई थी युवक की मौत

मृतक के पुत्र ने जताई थी हत्या की चिंता, जांच में हुआ खुलासा

डिंडोरीFeb 27, 2020 / 10:31 pm

Rajkumar yadav

Youth died due to falling from vehicle

Youth died due to falling from vehicle

मेंहदवानी. मंगलवार को सरपंच द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि किसी ने कन्हारी निवासी मछली व्यापारी देव सिंह पिता ननकू गौंड़ 37 वर्ष की हत्या कर दी है और शव तूफान वाहन में रखकर भाग गए हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक निरंजन सिंह तथा प्रधान आरक्षक दीपचंद बर्मन मौके पर पहुंच गए। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने सिर पर पत्थर पटककर हत्या की है। पुलिस हत्या के संदेह पर जांच कर रही थी परन्तु कोई कारण नजर नहीं आ रहा था। पुलिस दूसरे एंगल से जांच में जुटी तो मामला वाहन से गिरने से मौत होना पाया। जानकारी के अनुसार मृतक देव सिंह मछली बेचने बहादुर बाजार गया हुआ था। जहां से शाम लगभग 7 बजे साढ़ू भाई के तूफान वाहन क्रमांक एम पी 20 टी 6546 से वापस कन्हारी गांव आ रहे थे परन्तु वाहन की हैड लाईट बंद थी। मृतक वाहन के बोनट पर बैठकर मोबाइल के टार्च से मार्ग दिखा रहा था कि अचानक संतुलन बिगड़ गया और वाहन से गिर गया। जिससे सिर में गंभीर चोटें आने की वजह से अधिक मात्रा में रक्त बहने से मौके पर मौत हो गई। वाहन चालक घबरा गया और जैसे तैसे शव को वाहन में रखा और मृतक के घर के सामने लाकर खड़ा कर दिया और मौके से फरार हो गया। वाहन में शव देखकर सभी लोगों ने सोचा कि हत्या हुई है। इसी आधार पर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्यवाही कर शव परीक्षण करा परिजन को सौंप मामले को विवेचना में लिया था।

Home / Dindori / वाहन से गिरने की वजह से हुई थी युवक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो