scriptभारत में कोरोना वायरस के मामलों से जुड़े आंकड़ों की खात बातें | Data related to Corona virus cases in India | Patrika News
रोग और उपचार

भारत में कोरोना वायरस के मामलों से जुड़े आंकड़ों की खात बातें

भारत में अब तक 1,26,611 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवा चुके हैं।

नई दिल्लीNov 09, 2020 / 10:27 pm

विकास गुप्ता

भारत में कोरोना वायरस के मामलों से जुड़े आंकड़ों की खात बातें

भारत में कोरोना वायरस के मामलों से जुड़े आंकड़ों की खात बातें

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 45,903 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 490 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 85,53,657 हो गई है। अब तक 1,26,611 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वर्तमान में 5,09,673 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 79,17,373 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। मंत्रालय ने खुलासा किया कि रिकवरी की दर 92.56 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने रविवार को 8,35,401 नमूनों की जांच की। अब तक कुल 11,85,72,192 नमूनों की जांच हो चुकी है। कुल 1,719,858 मामलों और 45,240 मौतों के साथ महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है।

इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है। रविवार को, राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 7,745 मामले सामने आए। दिल्ली में 15.26 प्रतिशत की हाई पॉजिटिविटी रेट दर्ज हुई जबकि 24 घंटे की अवधि में 77 नई मौतें भी हुई।

यह नई दिल्ली में महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में दर्ज सबसे अधिक संख्या थी। इसके साथ, कुल मामलों की संख्या 4,38,529 तक पहुंच गई है, जबकि 6,989 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 5 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 1,255,250 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि सोमवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 50,316,476 रही और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,255,250 हो गई। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 9,961,324 मामलों और 237,566 मौतों के साथ अमेरिका कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं, कोरोनावायरस के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है।

Home / Health / Disease and Conditions / भारत में कोरोना वायरस के मामलों से जुड़े आंकड़ों की खात बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो