scriptसब्जियां कम खाने से बढ़ सकता है बे्रस्ट कैंसर का खतरा | Drinking soft drink may increase Breast cancer risk | Patrika News
रोग और उपचार

सब्जियां कम खाने से बढ़ सकता है बे्रस्ट कैंसर का खतरा

डाइट में रेड मीट और सोडा युक्त सॉफ्ट ड्रिंक अधिक और सब्जियां कम लेने वाले युवाओं में बे्रस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है

जयपुरJul 20, 2019 / 01:53 pm

युवराज सिंह

cancer

सब्जियां कम खाने से बढ़ सकता है बे्रस्ट कैंसर खतरा

डाइट में रेड मीट और सोडा युक्त सॉफ्ट ड्रिंक अधिक और सब्जियां कम लेने वाले युवाओं में बे्रस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया के अनुसार रिफाइंड शुगर-रेड मीट डाइट शरीर में सूजन व जलन बढ़ाने वाले तत्त्वों की तादाद बढ़ाती है। ये चीजें रक्त में मिलकर बे्रस्ट कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं।
बे्रस्ट कैंसर के अन्य कारण:

अगर किसी महिला को पहले गर्भाशय कैंसर की समस्या हो चुकी है तो उसमें स्तन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

– बीआरसीए 1 या बीआारसीए 2 विशिष्टु जीन उत्परिर्वतन स्तन कैंसर का कारण हो सकते हैं। वंशानुगत कारणों से महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है।
– शराब का सेवन व धूम्रपान करने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा नशा नहीं करने वाली महिलाओं की अपेक्षा कहीं ज्यादा होता है।

– स्तन घाव स्तननों में किसी प्रकार का लंबे समय तक रहने वाला घाव भी महिलाओं में स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ाता हैं।
– मोटापा, लाल मांस का ज्यादा सेवन करना, गर्भनिरोधक गोलियों का पहली बार सेवन, सुस्त जीवनशैली, हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी।

Home / Health / Disease and Conditions / सब्जियां कम खाने से बढ़ सकता है बे्रस्ट कैंसर का खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो