scriptHealth Tips: गले का संक्रमण को दूर करने के लिए जरूर अपनाएं ये घरेलु उपाय | Health Tips: Do these measures to get rid of throat infection | Patrika News

Health Tips: गले का संक्रमण को दूर करने के लिए जरूर अपनाएं ये घरेलु उपाय

Published: Jul 29, 2021 10:50:31 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Health Tips: बढ़ती सर्दी का सबसे ज्यादा असर गले पर पड़ता है। ऐसे में गले का संक्रमण अक्सर परेशानी की वजह बनता है। इन उपायों को आजमाकर इसे ठीक किया जा सकता है-

health news
Health Tips: बढ़ती सर्दी का सबसे ज्यादा असर गले पर पड़ता है। ऐसे में गले का संक्रमण अक्सर परेशानी की वजह बनता है। इन उपायों को आजमाकर इसे ठीक किया जा सकता है-

गरारों से सूजन दूर : गले के संक्रमण से छुटकारा पाने का यह बेहतरीन तरीका है। चुटकीभर नमक मिला गुनगुना पानी गले में इंफेक्शन की वजह से आयी सूजन को कम करता है।

यह भी पढ़ें

कम नींद का आने से हो सकता है मधुमेह का खतरा, बढ़ सकता है वजन

भाप लेने से भी आराम: गर्म पानी की भाप लेना गले में इंफेक्शन के लिए तो सहायक है, साथ ही इससे बंद नैसल पैसेजेज खुलते हैं जिससे सांस लेने में आसानी होती है।

ये उपाय भी कारगर: गले में नमी बनाए रखने के लिए पानी और जूस जैसे तरल पदार्थ लें। हलवा, जई व ओट्स जैसी चीजें भी खा सकते हैं। अदरक, इलायची व काली मिर्च वाली चाय गले की खराश में बेहद आराम पहुंचाती है। साथ ही इस चाय में एंटीबैक्टीरियल गुण भी हैं। इसे पीने से खराश दूर होती है।

यह भी पढ़ें

बदलते मौसम के साथ बीमारियों से बचने के लिए जरूर अपनाए ये उपाय

ध्यान रहे: आराम न मिलने या समस्या बढऩे पर देर किए बगैर विशेषज्ञ से परामर्श करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो