scriptज्यादा उम्र में हार्ट ट्रांसप्लांट संभव नहीं तो ‘हार्टमैट-3’ विकल्प | If heart transplant not possible in higher age, go for Heartmate 3 | Patrika News
रोग और उपचार

ज्यादा उम्र में हार्ट ट्रांसप्लांट संभव नहीं तो ‘हार्टमैट-3’ विकल्प

गंभीर हृदय रोगों के मरीज, जिन्हें हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है, लेकिन अधिक उम्र होने के कारण इस प्रक्रिया में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Sep 05, 2018 / 02:10 pm

जमील खान

Heartmate III

गंभीर हृदय रोगों के मरीज, जिन्हें हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है, लेकिन अधिक उम्र होने के कारण इस प्रक्रिया में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनके लिए ‘हार्टमैट-3’ थेरेपी एक वरदान साबित हुआ है। हार्टमैट-3 का प्रयोग दुनियाभर के 26 हजार से ज्यादा रोगियों पर किया गया, जिसमें से 14 हजार रोगी अपना जीवन सकुशल जी रहे हैं। जिन मरीजों का पल्मोनेरी प्रेशर बढ़ा होता है या जो रोगी लंबे समय तक ट्रांसप्लांट का इंतजार नहीं कर सकते, उनके लिए हार्टमैट-3 डेस्टिनेशन थेरेपी के लिए बेहतर है। इसके अलावा एलवीए

Home / Health / Disease and Conditions / ज्यादा उम्र में हार्ट ट्रांसप्लांट संभव नहीं तो ‘हार्टमैट-3’ विकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो