scriptFitness samachar – दर्द की नहीं, चाेट ठीक हाेने की प्रोसेस है इन्फ्लेमेशन | Inflammation is a process to protect us from infection and viruses | Patrika News
रोग और उपचार

Fitness samachar – दर्द की नहीं, चाेट ठीक हाेने की प्रोसेस है इन्फ्लेमेशन

हम अक्सर दर्द भरे घुटनों या जली हुई स्किन के आसपास फैली लालिमा, सूजन व दर्द को इन्फ्लेमेशन समझते हैं
 

जयपुरDec 30, 2018 / 02:49 pm

युवराज सिंह

inflammation

Fitness samachar – दर्द की नहीं, चाेट ठीक हाेने की प्रोसेस है इन्फ्लेमेशन

हम अक्सर दर्द भरे घुटनों या जली हुई स्किन के आसपास फैली लालिमा, सूजन व दर्द को इन्फ्लेमेशन समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जब शरीर किसी भी बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचने के लिए प्रतिक्रिया करता है तो इसे इन्फ्लेमेशन कहते हैं।
घाव भरता है :
चोट लगने पर इम्यून सिस्टम क्षति को कंट्रोल करने के लिए तेजी से कई प्रक्रियाएं शुरू करता है, इसे एक्यूट (शॉर्ट टर्म) इन्फ्लेमेशन कहते हैं। सबसे पहले चोटिल हिस्से की ओर रक्त प्रवाह बढ़ता है, इससे वाइट ब्लड सेल्स बैक्टीरिया को नष्ट कर संक्रमण होने से रोकते हैं। इस तरह इन्फ्लेम्ड स्किन गर्म महसूस होती है क्योंकि हीलिंग प्रक्रिया तेज हो जाती है।
ऐसे होगी सुरक्षा
उम्र बढ़ने के साथ शरीर में इन्फ्लेमेटरी डिसऑर्डर होने की आशंका बढ़ जाती है। इसके लिए शुरू से ही सही जीवनशैली अपनाएं। ओमेगा-3 फैटी एसिड, अदरक, हल्दी, काली मिर्च जैसे मसालों का प्रयोग करें। नशा ना करें और वजन कंट्रोल में रखने के लिए नियमित व्यायाम करें।

Home / Health / Disease and Conditions / Fitness samachar – दर्द की नहीं, चाेट ठीक हाेने की प्रोसेस है इन्फ्लेमेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो