scriptक्या बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है कोरोनावायरस ! | Is Coronavirus affecting children more | Patrika News
रोग और उपचार

क्या बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है कोरोनावायरस !

अमेरिका में अबतक आठ लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

नई दिल्लीNov 04, 2020 / 06:08 pm

विकास गुप्ता

क्या बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है कोरोनावायरस !

क्या बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है कोरोनावायरस !

वाशिंगटन । दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में 850,000 से अधिक बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि अमेरिका में एक बच्चों की एक बड़ी संख्या कोरोना वायरस से प्रभावित है । समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार को रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले सप्ताह 22 से 29 अक्टूबर तक कुल 61,447 कोरोना संक्रमित नए बच्चे सामने आए थे, जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा है।

अक्टूबर में, देश में कोरोना से संक्रमित लगभग 200,000 नए बच्चे सामने आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर अमेरिका में अब तक 853,635 बाल मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों में से 11.1 प्रतिशत बच्चे हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, बुधवार की सुबह तक अमेरिका में कोरोना के अब तक कुल 9,376,293 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 232,529 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

Home / Health / Disease and Conditions / क्या बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है कोरोनावायरस !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो