scriptजानिए बुजुर्गों में क्यों होती हैं मानसिक समस्याएं | Know why mental problems occur in the elderly | Patrika News
रोग और उपचार

जानिए बुजुर्गों में क्यों होती हैं मानसिक समस्याएं

जानिए जेरिएट्रिक मेंटल की समस्या के बारे में।

नई दिल्लीNov 07, 2020 / 06:51 pm

विकास गुप्ता

जानिए बुजुर्गों में क्यों होती हैं मानसिक समस्याएं

जानिए बुजुर्गों में क्यों होती हैं मानसिक समस्याएं

बुजुर्गों में होने वाली की मानसिक बीमारियां हो जाती हैं। इन बीमारियों को जेरिएट्रिक मेंटल हैल्थ कहते हैं। जेरिएट्रिक मेंटल कोई बीमारी नही बल्की कई सारी मानसिक बीमारियों से जुड़ी एक समस्या है। जैसे कोई बुजुर्ग गुस्सा करता या भूलता है तो यह जेरिएट्रिक मेंटल की समस्या हो सकती है। ऐसे लोगों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है । जानिए जेरिएट्रिक मेंटल की समस्या के बारे में।

शरीर में सोडियम की कमी या दिमाग के विशेष भाग में सिकुडऩ आने से बुढ़ापे में मानसिक समस्याएं होने लगती हैं । अधिक तनाव के कारण भी मानसिक स्वस्थ्य प्रभावित होता है विटामिन की कमी, इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस की वजह से भी परेशानी तेजी से बढऩे लगती है।

बढऩी उम्र के साथ ही कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलाव होते हैं। बुजुर्गों में बार-बार भूलने की समस्या जैसे खाना खाया या नहीं, घर का रास्ता भूलना, पैसे किसे दिए, अपना नाम व पता भूल जाना आदि समस्या को मेडिकली डिलेरियम भी कहते हैं। ऐसे में रोगी विपरित स्थिति व सामान्य रूप से पूरी तरह अलग रहता है।

बढ़ती उम्र में होने वाली दिमाग संबंधी समस्याओं के इलाज में कॉग्नेटिव, बिहेवरल व साइको थैरेपी के साथ दवाओं से ईलाज किया जाता है। इनसे रोगी के दिमाग में बैठ चुकी नकारात्मक बातों को निकालने के साथ उसका जीवन सामान्य करते हैं। रोगी की काउंसलिंग करके समस्या का हल निकालते हैं। इस तरह की समस्या से जूझ रहे रोगी का समय रहते इलाज किया जाना चाहिए ।

मानसिक रोगों से बचाव –
40-50 वर्ष की उम्र से ही अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
बीपी, शुगर आदि को नियंत्रित रखें।
रिटायर होने के बाद भी खुद को सामाजिक रूप से जोड़े रखें।
दिमाग एक्टिव रखें। मार्केट जाना, खेलकूद, वॉक शामिल करें।
किसी काम, खेल आदि में व्यस्त रहें।
फ्रैंड सर्किल बनाएं ।
परिवार के साथ बात करें, मिलनसार बनें ।
अगर फिर भी समस्या लगे तो मनोचिकित्सक से संपर्क करें।
रोज फिजिकल एक्टिविटी करें।
खानपान पर ध्यान दें ।

Home / Health / Disease and Conditions / जानिए बुजुर्गों में क्यों होती हैं मानसिक समस्याएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो