scriptहेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं आैर हाइपरटेंशन से छुटकारा पाएं | Live healthy lifestyle and get rid of hypertension | Patrika News
रोग और उपचार

हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं आैर हाइपरटेंशन से छुटकारा पाएं

आज हर तीन में से एक व्यक्ति हाई ब्लडप्रेशर यानी हाइपरटेंशन से परेशान है, इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं

Mar 05, 2019 / 04:35 pm

युवराज सिंह

hypertension

हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं आैर हाइपरटेंशन से छुटकारा पाएं

आज हर तीन में से एक व्यक्ति हाई ब्लडप्रेशर यानी हाइपरटेंशन से परेशान है। इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं। अन्य रोगों की तरह इसके लक्षण दिखाई नहीं देते। व्यक्ति को जब अन्य समस्या होती है तो पता चलता है कि वह तो हाई ब्लडप्रेशर का भी रोगी है। हाई ब्लडप्रेशर से बचने के लिए अपने खानपान और नियमित व्यायाम पर पूरा ध्यान दें। ब्लडप्रेशर वह दबाव है जिससे रक्त धमनियों की दीवारों से टकराता है। जब दिल धड़कता है तो धमनियों में रक्त को पंप कर देता है। ब्लड प्रेशर में दो संख्याएं होती हैं। पहली को हाई सिस्टोलिक कहते हैं। यह धमनियों का वह दाब है जब दिल के धड़कने से धमनियां रक्त से भर जाती हैं। दूसरी संख्या डायसिस्टोलिक प्रेशर कहलाती है। यह वह दाब है जब हृदय दो धड़कनों के बीच आराम करता है।
भले ही काम का दबाव मानें या समय की जरूरत लेकिन लोगों में हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर के मरीज ज्यादा नजर आने लगे हैं। क्या हैं कारण और कैसे हो सकता है इसका इलाज, जानते हैं हाइपरटेंशन के कारण :-
– शराब में मौजूद कैलोरी से वजन बढ़ता है जो हाइपरटेंशन का कारण है।
– गैरकानूनी ड्रग्स जैसे कोकीन, उत्तेजक व दर्दनाशक दवा (एम्फेटमाइन्स और एसिटामिनोफैन) का सेवन।
– अवसादरोधक (एंटीडिप्रेसेंट), कैफीन, जलन-सूजन प्रतिरोधक ड्रग्स और नाक में रुकावट के संबंध में ली गई दवाओं से ब्लडप्रेशर बढ़ सकता है।
– रक्तवाहिनियों में जन्मजात दोष से भी हाई ब्लडप्रेशर हो सकता है। व्यक्ति के जींस से इस तरह के हाइपरटेंशन का पता चलता है।
– कम नींद लेने से भी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।
– ज्यादा वजन या मोटापे से हाइपरटेंशन की समस्या जन्म लेती है। शरीर में ज्यादा वसा होगी होगा तो उसे अतिरिक्त ऑक्सीजन व पोषक पदार्थ चाहिए होंगे। इनकी पूर्ति हृदय करता है। जब इस अंग पर दबाव बढ़ेगा तो ब्लडप्रेशर बढ़ जाता है।
– कुपोषण या भूखे रहने से भी हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत हो सकती है। जो लोग सोडियम, ड्रिंक्स या वसायुक्त भोजन का अधिक सेवन करते हैं उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।
– निष्क्रियता यानी शारीरिक गतिविधियों की कमी से भी ब्लडप्रेशर का स्तर बढ़ता है। उम्र बढऩे के साथ हाइपरटेंशन का खतरा बढ़ता है।
– स्मोकिंग से ब्लडप्रेशर का स्तर बढ़ता है। निकोटिन धमनियों को सिकोड़ देती है जिससे हृदय पर भार बढ़ता है।
विटामिन-डी की कमी से भी हाइपरटेंशन हो सकता है।
ऐसे करें कंट्रोल
– वजन घटाएं और पर्याप्त नींद लें।
– शारीरिक गतिविधियां बढ़ाएं।
– शराब व धूम्रपान की लत ना पालें।
– खानपान व लाइफ स्टाइल बदलें।
– ध्यान और मेडिटेशन का सहारा लें।
– स्वयं डॉक्टर न बनें, मनचाही दवा न लें।
– खानपान पौष्टिक व संतुलित हो।

Home / Health / Disease and Conditions / हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं आैर हाइपरटेंशन से छुटकारा पाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो