scriptतेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या | Number of corona infected patients is increasing rapidly | Patrika News
रोग और उपचार

तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तेजी देखी गई। इस दौरान कुल 4,213 कोविड-19 के नए मामले सामने आए, जिसके चलते अब आंकड़ा 67,152 तक पहुंच गया है।

जयपुरMay 11, 2020 / 09:05 pm

विकास गुप्ता

तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

Number of corona infected patients is increasing rapidly

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोनावायरस महामारी के मामलों में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तेजी देखी गई। इस दौरान कुल 4,213 कोविड-19 के नए मामले सामने आए, जिसके चलते अब आंकड़ा 67,152 तक पहुंच गया है। एक ही दिन में कम से कम 97 लोगों के मौत होने की पुष्टि हुई है। कुल मामलों में 44,029 सक्रिय हैं और अब तक 2,206 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कम से कम 20,916 इस बीमारी से उबर चुके हैं।

महाराष्ट्र में मामले सर्वाधिक हैं, यहां 22,171 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं, इसके बाद दूसरा नंबर गुजरात का आता है, जहां 8,194 इसकी चपेट में हैं और तमिलनाडु में अब तक 7,204 मामलों की पुष्टि हुई है।

महाराष्ट्र में इस संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा है, यहां कम से कम 832 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां 493 लोग मर चुके हैं और मध्य प्रदेश इस श्रेणी में 215 आंकड़ों के साथ तीसरे नंबर पर है।राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 6,923 लोग अत्यधिक संक्रामक वायरस कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। जिन राज्यों में 3,000 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं, उनमें राजस्थान (3,814), मध्य प्रदेश (3,614) और उत्तर प्रदेश (3,467) शामिल है।

अन्य जिन प्रमुख राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 1,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं उनमें आंध्र प्रदेश (19,80), पश्चिम बंगाल (1,939), पंजाब (1,823), तेलंगाना (1,196) शामिल है। अन्य प्रमुख राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जहां अधिक संख्या में मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें बिहार (696), हरियाणा (703), जम्मू और कश्मीर (861), कर्नाटक (848), केरल (512), ओडिशा (377), त्रिपुरा (150) और चंडीगढ़ (169) शामिल है।

जिन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनावायरस के शून्य मामले हैं, उनमें अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, मिजोरम और अंडमान व निकोबर द्वीप समूह है। इन राज्यों में सभी मरीज ठीक हो गए हैं और अब तक किसी भी मामले की जानकारी नहीं मिली है।

Home / Health / Disease and Conditions / तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो