scriptमां के मेनोपॉज से जुड़ी है बेटी की प्रेग्नेंसी की समस्या | problem of daughter's pregnancy is linked to the mother's menopause | Patrika News
रोग और उपचार

मां के मेनोपॉज से जुड़ी है बेटी की प्रेग्नेंसी की समस्या

कोई भी महिला अपनी मां के मेनोपॉज की उम्र जानकर अपने बांझपन की समस्या से बच सकती है।

जयपुरNov 02, 2018 / 02:39 pm

विकास गुप्ता

problem-of-daughter-s-pregnancy-is-linked-to-the-mother-s-menopause

कोई भी महिला अपनी मां के मेनोपॉज की उम्र जानकर अपने बांझपन की समस्या से बच सकती है।

जिन महिलाओं की मांओं को उम्र से पहले मेनोपॉज (मासिक धर्म का बंद हो जाना या इसे रजोनिवृत्ति भी कहते हैं) हो जाता है, उनकी बेटियों को गर्भधारण में परेशानी हो सकती है। अगर किसी महिला को 40 की उम्र में मेनोपॉज हो रहा है तो इसका मतलब है कि उसकी प्रजनन दर 20 साल की उम्र में ही कम होने लगी थी। कोई भी महिला अपनी मां के मेनोपॉज की उम्र जानकर अपने बांझपन की समस्या से बच सकती है।

गर्भधारण न होना पर ये करें –

कई आधुनिक तकनीकें जैसे कि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ( आई वी एफ ) और एग फ्रीजिंग है जिससे प्रजनन दर बढ़ाई जा सकती है।

ऐसे होती है जांच –
एंटी मुलेरियन हॉर्मोन (एएमएच) टेस्ट व एंट्रल फोलिकल काउंट (एएफ सी) को एक साथ करवाने से प्रजनन दर की स्थिति व ओवयिरन रिजर्व का पता चल जाता है। साथ ही यह भी पता चलता है कि किस उम्र तक महिला गर्भधारण कर सकती है और कब उसकी मेनोपॉज की उम्र हो सकती है।

Home / Health / Disease and Conditions / मां के मेनोपॉज से जुड़ी है बेटी की प्रेग्नेंसी की समस्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो